scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशअपराधयूपी : सोनभद्र में 100 बीघे जमीन के विवाद को लेकर चलीं गोलियां, 9 लोगों की मौत

यूपी : सोनभद्र में 100 बीघे जमीन के विवाद को लेकर चलीं गोलियां, 9 लोगों की मौत

दोनो पक्षों की ओर से हुई फायरिंग में 9 लोगों की जान चली गई, जिसमें तीन महिलाएं शामिल हैं. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Text Size:

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिले के गांव उम्भा में जमीन को लेकर हुए विवाद के बाद दो पक्षों में गोलियां चलीं. जिसमें अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, दो दर्जन से ज्यादा घायल हैं. चश्मदीदों के मुताबिक यहां 100 बीघे जमीन को लेकर पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच असलहे से फायरिंग के अलावा गड़ासे से भी लड़ाई हुई.

जमीन विवाद को लेकर बुधवार दोपहर यहां एक घंटे तक खूनी संघर्ष चला. स्थानीय पत्रकारों से मिली जानकारी के मुताबिक, गांव के प्रधान ने दो साल पहले जमीन खरीदी थी. बुधवार को वह अपने सहयोगियों के साथ जमीन पर कब्जा करने पहुंचे, तो स्थानीय लोगों ने विरोध किया. इसी को लेकर विवाद हुआ और फायरिंग शुरू हो गई. दोनों ओर से लोग गड़ासा, ईंट, पत्थर और कुल्हाड़ी लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़े. एक चश्मदीद ने बताया कि दोपहर में पुराने जमीनी रंजिश काे लेकर विवाद का दौर प्रधान और ग्रामीण पक्ष के बीच शुरू हुआ था. विवाद बढ़ते-बढ़ते दोनों तरफ से असलहे और गड़ासे के साथ पूरा कुनबा एक दूसरे के सामने आ गया. देखते ही देखते गांव रणक्षेत्र में तब्‍दील हो गया.

मृतकों में तीन महिलाएं भी

दोनो पक्षों की ओर से हुई फायरिंग में 9 लोगों की जान चली गई, जिसमें तीन महिलाएं शामिल हैं. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

अस्पताल में भर्ती घायल । प्रशांत श्रीवास्तव / दिप्रिंट

इस मामले की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्‍पताल पहुंचाया, जहां पर कई की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं, जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल का कहना है, ‘अभी फिलहाल एकदम सटीक संख्या नहीं बता सकते. नौ लोगों को अस्पताल लाया गया है. कई लोग घायल हैं और कई लोगों की मौत हो चुकी है.’

सीएम योगी ने जारी किया बयान

सोनभद्र घटना को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बयान जारी कर मृतकों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. साथ ही घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए सोनभद्र के डीएम को निर्देश दिया है. उन्होंने डीजीपी को व्यक्तिगत रूप से मामले की निगरानी करने और दोषियों को पकड़ने के लिए बहुत प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. वहीं, यूपी के आईजी एलओ प्रवीण कुमार ने बताया,  ‘यह पीएस घोरावल ग्राम उम्भा में सुदूर इलाके की एक घटना है. वहां के प्रधान ने 2 साल पहले 90 बीघा जमीन खरीदी थी. लेकिन, वह अपने कुछ सहयोगियों के साथ जमीन पर कब्जा करने के लिए गया, जिसका स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया और उसके बाद खूनी संघर्ष हो गया.’

विपक्ष ने घेरा, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग

इस घटना को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं ने सरकार को घेरा है. कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने जारी बयान में कहा कि इस हत्याकांड ने फिर साबित कर दिया है कि दबंगों और बाहुबलियों को संरक्षण देने वाली सरकार को आदिवासियों की चिंता नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इस जनसंहार को आपसी ज़मीनी विवाद का परिणाम बता कर पूरे मामले को दबाने की कोशिश कर रही है.

जबकि पूरा मामला सरकार की मिलीभगत से भूदान की ज़मीन से आदिवासियों को बेदखल करने का है. बीजेपी सरकार चाहे वह केंद्र की हो राज्य की जब से बनी है तबसे किसान और जन विरोधी नीतियों को लागू करने का काम कर रही है कि कैसे ज्यादा से ज्यादा फायदा अपने उद्योगपति मित्रों को पहुंचाया जाए. अजय लल्लू ने आदिवासियों को उनकी ज़मीन से बेदखल करने के इस षडयंत्र में शामिल लोगों की जांच कराने की मांग करते हुए कड़ी कार्यवाई की मांग की है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि भाजपा-राज में अपराधियों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि दिन-दहाड़े हत्याओं का दौर जारी है. सोनभद्र के उम्भा गांव में भू-माफियाओं द्वारा 3 महिलाओं सहित 9 गोंड आदिवासियों की सरेआम हत्या ने दिल दहला दिया.

प्रशासन-प्रदेश मुखिया-मंत्री सब सो रहे हैं. क्या ऐसे बनेगा अपराध मुक्त प्रदेश?

वहीं, सपा के अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है. अपराधियों के आगे नतमस्तक भाजपा सरकार में एक और नरसंहार! सोनभद्र में भू-माफियाओं द्वारा ज़मीन विवाद के अंदर 9 लोगों की हत्या दहशत एवं दमन का प्रतीक! सभी मृतकों के परिवारों को 20-20 लाख रुपए मुआवज़ा दे दोषियों पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई करे सरकार.

गांव में वारदात की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायन लोगों को तत्‍काल अस्‍पताल भेजा, जहां पर कई अन्‍य की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं गांव में नौ लोगों की मौत होने के बाद मातम पसरा हुआ है. कई घायलों की हालत भी मुश्किल बताई जा रही है.

share & View comments