नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा) भाषा की अलग-अलग फाइल से बृहस्पतिवार को रात नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:
दि79 लीड आंबेडकर
देश ने आंबेडकर को किया याद, प्रधानमंत्री ने उनके विचारों को सरकार के लिए प्रेरणा बताया
नयी दिल्ली/लखनऊ/मुंबई, देश की प्रगति में भीम राव आंबेडकर के योगदान की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने संविधान निर्माता की 131वीं जयंती पर बृहस्पतिवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी।
दि56 मोदी दूसरी लीड प्रधानमंत्री संग्रहालय
कुछ अपवादों को छोड़कर लोकतंत्र को मजबूत करने की भारत की गौरवशाली परंपरा रही है : मोदी
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि आजादी के बाद देश की सभी सरकारों ने भारत को उस ऊंचाई तक ले जाने में अपना योगदान दिया है, जहां वह आज मौजूद है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कुछ अपवादों को छोड़कर लोकतंत्र को मजबूत करने की देश की गौरवशाली परंपरा रही है।
प्रादे122 कश्मीर दूसरी लीड आतंकवादी मुठभेड़
शोपियां में मुठभेड़ में चार आतंकवादी ढेर, मौके पर जाते वक्त हादसे में दो सैनिकों की मौत
श्रीनगर, जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में बृहस्पतिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादी मारे गये, वहीं मुठभेड़ स्थल पर जाते वक्त सड़क दुर्घटना में सेना के दो जवानों की मृत्यु हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
वि27 अमेरिका राजनाथ हिंद-प्रशांत
राजनाथ ने अमेरिकी हिंद-प्रशांत कमान का दौरा किया, समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र की प्रतिबद्धता दोहराई
होनोलूलू (अमेरिका), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका हिंद-प्रशांत कमान (यूएसइंडोपीएकॉम) के मुख्यालय का दौरा किया और भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग को बढ़ाने के लिए उसके नेतृत्व के साथ व्यापक बातचीत के साथ ही एक खुले, स्वतंत्र और समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
दि43 आईएमडी दूसरी लीड मानसून
भारत में लगातार चौथे साल दक्षिण-पश्चिम मानसून के सामान्य रहने की संभावना : आईएमडी
नयी दिल्ली, जून-सितंबर अवधि के दौरान अनुकूल ‘ला नीना’ स्थिति बने रहने के अनुमान के साथ ही देश में इस साल दक्षिण-पश्चिम मानसून के सामान्य रहने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
प्रादे127 झारखंड रामनवमी हिंसा
रामनवमी पर लोहरदगा में हुई हिंसा की जांच के लिए एसआईटी गठित
लोहरदगा (झारखंड), झारखंड में लोहरदगा जिले के हिरही गांव में रामनवमी के जुलूस पर हुए हमले और उसके बाद फैली हिंसा की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।
अर्थ40 मस्क दूसरी लीड ट्विटर
अब ट्विटर को खरीदना चाहते हैं एलन मस्क, 43 अरब डॉलर की पेशकश
न्यूयॉर्क, टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने अब ट्विटर को खरीदने की पेशकश की है।
दि41 ईडी लीड चन्नी पूछताछ
धनशोधन मामले में पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से ईडी ने की छह घंटे तक पूछताछ
नयी दिल्ली/जालंधर, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य में एक कथित रेत खनन मामले से जुड़ी धनशोधन जांच के सिलसिले में छह घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
प्रादे97 महाराष्ट्र फडणवीस लीड पवार
‘तुष्टीकरण की राजनीति’ में संलिप्त हैं पवार और राकांपा: फडणवीस
मुंबई, फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’, 1993 मुंबई श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट और इशरत जहां मामले समेत अनेक मुद्दों पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार के बयानों को लेकर उन पर सीधा हमला बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि पवार की पार्टी तुष्टीकरण की राजनीति में लगी है और सांप्रदायिक आधार पर समाज का ध्रुवीकरण कर रही है।
वि24 अमेरिका पाक दूसरी लीड शरीफ
हम पाकिस्तान के साथ संबंधों को अहमियत देते हैं : अमेरिका
वाशिंगटन, अमेरिका ने शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी और कहा कि वह दोनों देशों के संबंधों को अहमियत देता है तथा लंबे समय से चले आ रहे सहयोग को बरकरार रखने का इच्छुक है।
खेल19 खेल आईपीएल रॉयल्स टॉस
राजस्थान रॉयल्स का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला
नवी मुंबई, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को यहां गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
भाषा
अमित उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.