नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) भाषा की अलग-अलग फाइल से शुक्रवार को रात नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं-
चुनाव15 चुनाव उप्र दूसरी लीड मोदी
पूरी दुनिया नाजुक दौर से गुजर रही है: मोदी
मिर्जापुर (उप्र), प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि पूरी दुनिया इस समय नाजुक दौर से गुजर रही है लेकिन संकट चाहे कितना भी गहरा हो, भारत के प्रयास उससे भी ज्यादा बड़े रहे हैं।
दि64 एमईए यूक्रेन भारत निकासी
‘पूर्वी यूक्रेन में संघर्ष वाले क्षेत्रों से भारतीय छात्रों को बाहर निकालना मुख्य प्राथमिकता’
नयी दिल्ली, विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि हमारा मुख्य जोर पूर्वी यूक्रेन में संघर्ष वाले क्षेत्रों से भारतीय छात्रों को बाहर निकालना है तथा हम रूस एवं यूक्रेन से स्थानीय संघर्ष विराम सहित अन्य रास्ते तलाशने का आग्रह करते हैं ताकि अपने शेष नागरिकों को युद्धग्रस्त यूक्रेन के संघर्ष वाले इलाकों से निकाल सकें।
चुनाव17 चुनाव उप्र राहुल
भाजपा के लोग धर्म और झूठ के नाम पर वोट लेते हैं : राहुल गांधी
वाराणसी (उप्र), कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर प्रहार किया और आरोप लगाया कि भाजपा के लोग धर्म एवं झूठ के नाम पर वोट लेते हैं। साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) के शासनकाल के कानून-व्यवस्था और गुंडागर्दी का मामला उठाया तथा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को भाजपा की ‘बी’ टीम बताया।
दि77 यूक्रेन दूसरीलीड कांग्रेस
यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय नागरिकों को निकालने की समय सीमा बताए सरकार: कांग्रेस
नयी दिल्ली, कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर अपनी विफलता का ठीकरा यूक्रेन में फंसे छात्रों के सिर पर फोड़ने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कहा कि सरकार को यह स्पष्ट रूप से बताना चाहिए कि युद्ध प्रभावित देश से सभी भारतीय नागरिकों को कब तक स्वदेश लाया जाएगा।
चुनाव22 चुनाव मोदी वाराणसी रोडशो
उप्र विस चुनाव: आखिरी चरण के मतदान से पहले मोदी ने वाराणसी में रोडशो किया
वाराणसी (उप्र), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां रोडशो किया और सात मार्च को होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के लिए लोगों से समर्थन हासिल करने का प्रयास किया।
दि75 विमानन यूक्रेन लीड उड़ान
यूक्रेन : फंसे लोगों को लाने के लिए शनिवार को वायु सेना की चार व 11 असैनिक उड़ानों का परिचालन
नयी दिल्ली, नागर विमानन मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन में युद्ध के कारण फंसे लोगों को वापस लाने के लिए शनिवार को भारतीय वायु सेना द्वारा संचालित चार उड़ानों के साथ ही 11 नागरिक उड़ानों का परिचालन किया जाएगा। मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी है।
वि46 आईएईए यूक्रेन तीसरी लीड परमाणु संयंत्र
रूसी हमले के शिकार यूक्रेनी परमाणु संयंत्र से विकिरण स्त्राव नहीं
कीव, यूक्रेन में रूसी हमले का शिकार हुए यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र से विकिरण स्त्राव की कोई सूचना नहीं है और दमकल कर्मियों ने परिसर में लगी आग पर काबू पा लिया है। संयुक्त राष्ट्र (यूएन) और यूक्रेन के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अर्थ47 विदेशीमुद्रा भंडार
विदेशी मुद्रा भंडार 1.425 अरब डॉलर घटा
मुंबई, मुद्रा परिसंपत्तियों में गिरावट आने के कारण देश का विदेशी मुद्रा भंडार 25 फरवरी को समाप्त सप्ताह में 1.425 अरब डॉलर घटकर 631.527 अरब डॉलर रह गया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
प्रादे53 महाराष्ट्र विस ओबीसी लीड आरक्षण
महाराष्ट्र विस: भाजपा ने ओबीसी आरक्षण, मलिक के इस्तीफे का मुद्दा उठाया, हंगामे के बीच कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित
मुंबई, महाराष्ट्र विधानसभा में शुक्रवार को भाजपा सदस्यों और राज्य में सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के नेताओं द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने के बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य के मंत्री नवाब मलिक से इस्तीफा मांगने से एमवीए सरकार द्वारा इनकार करने को लेकर उस पर निशाना साधा। भाजपा ने साथ ही अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए राजनीतिक आरक्षण पर एक आयोग की अंतरिम रिपोर्ट को उच्चतम न्यायालय द्वारा खारिज करने के लिए भी राज्य की सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
अर्थ33 लीड आरबीआई दास
मौद्रिक नीति अपेक्षाओं के प्रबंधन की कलाः आरबीआई गवर्नर
नयी दिल्ली, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने भू-राजनीतिक तनावों से मुद्रास्फीति को लेकर बढ़ती चिंता के बीच प्रभावी संचार रणनीति की जरूरत पर जोर देते हुए शुक्रवार को कहा कि मौद्रिक नीति उम्मीदों के प्रबंधन की कला है।
खेल31 खेल लीड भारत
कोहली का बड़ी पारी का इंतजार जारी, पंत के तूफानी अर्धशतक से भारत के छह विकेट पर 357 रन
मोहाली, विराट कोहली अपने एतिहासिक 100वें टेस्ट में अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ी पारी खेलने के नाकाम रहे लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के आक्रामक अर्धशतक से भारत ने शुक्रवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन छह विकेट पर 357 रन बनाए।
खेल47 खेल वॉर्न लीड निधन
महान स्पिनर शेन वॉर्न का थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने से निधन
मेलबर्न, स्पिन गेंदबाजी को नयी परिभाषा देने वाले आस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न का थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया । उनके प्रबंधन की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई।
भाषा
अमित उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.