scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशरात नौ बजे के मुख्य समाचार

रात नौ बजे के मुख्य समाचार

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) बुधवार को रात नौ बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी देश और दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

प्रादे88 कर्नाटक लीड हिजाब

हिजाब विवाद: एकल न्यायाधीश ने मामले को मुख्य न्यायाधीश के पास भेजा

बेंगलुरु, स्कूल-कॉलेज परिसर में हिजाब पर पाबंदी से जुड़े मामलों की सुनवाई कर रहे कर्नाटक उच्च न्यायालय के एकल न्यायाधीश ने बुधवार को इस मामले को मुख्य न्यायाधीश रितु राज अवस्थी के पास भेज दिया।

प्रादे106 महाराष्ट्र राउत दसरी लीड एमवीए सरकार

कुछ लोगों ने महाराष्ट्र सरकार गिराने में मदद करने को कहा, उपराष्ट्रपति को लिखा पत्र: संजय राउत

मुंबई, शिवसेना सांसद संजय राउत ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू को एक पत्र लिखकर दावा किया है कि उनसे ‘‘कुछ लोगों’’ ने संपर्क कर महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार को गिराने में सहायता करने के लिए कहा था ताकि राज्य को मध्यावधि चुनाव के लिए मजबूर किया जा सके।

संसद8 बजट चर्चा कांग्रेस

सभ्यता, इतिहास, संविधान और भाईचारा को तार तार करने वाले हैं ‘टुकड़े-टुकड़े’ गैंग के ‘लीडर’: कांग्रेस

नयी दिल्ली, कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में दिए गए बयान पर बुधवार को करारा पलटवार किया और कहा कि सभ्यता, इतिहास, संविधान और भाईचारा को तार-तार करने वाले असलियत में ‘‘टुकड़े-टुकड़े’’ गैंग के ‘‘लीडर’’ हैं।

प्रादे45 हिजाब लीड प्रियंका

किसी को कपड़े तय करने का हक नहीं : हिजाब विवाद पर बोली प्रियंका गांधी

लखनऊ/नयी दिल्ली, कर्नाटक में छात्राओं के हिजाब पहनने को लेकर उठे विवाद पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने बुधवार को कहा कि कोई महिला क्या पहनेगी यह तय करने का अधिकार किसी को नहीं है।

प्रादे86 उप्र व्यापारी लीड जहर

आर्थिक तंगी के लिए प्रधानमंत्री को जिम्मेदार बताते हुए व्यापारी पति-पत्नी ने जहर खाया, पत्नी की मौत

बागपत (उत्तर प्रदेश), बागपत जिले के बड़ौत में आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक जूता व्यापारी और उसकी पत्नी ने अपनी तंगी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार बताते हुए फेसबुक लाइव पर आत्महत्या का प्रयास किया। घटना में महिला की मौत हो गई है जबकि व्यापारी की हालत गंभीर बनी हुई है।

दि45 दिल्ली डीयू प्रत्यक्ष कक्षाएं

दिल्ली विश्वविद्यालय 17 फरवरी से प्रत्यक्ष कक्षाएं बहाल करेगा: प्रोक्टर

नयी दिल्ली, दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में प्रत्यक्ष कक्षाओं की बहाली की मांग को लेकर छात्र संगठनों के प्रदर्शनों के जारी रहने के बीच विश्वविद्यालय की एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा कि 17 फरवरी इस प्रकार कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

दि44 सीबीएसई बोर्ड परीक्षा

26 अप्रैल से ऑफलाइन माध्यम से होंगी कक्षा 10वीं, 12वीं की सेकेंड टर्म की परीक्षा

नयी दिल्ली, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए दूसरे सत्र (सेकेंड टर्म) की बोर्ड परीक्षा 26 अप्रैल से ऑफलाइन माध्यम से आयोजित करेगा। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

प्रादे70 पंजाब ड्रोन दूसरी लीड पाक

बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन से गिराया गया आरडीएक्स और आईईडी बनाने का सामान बरामद किया

नयी दिल्ली/अमृतसर, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)ने बुधवार को दो पैकेट में करीब चार किलोग्राम आरडीएक्स (विस्फोटक), पिस्तौल और बम बनाने का सामान बरामद किया जिसे पाकिस्तान के जरिये आए ड्रोन से पंजाब में पाकिस्तान से लगती सीमा पर भारतीय क्षेत्र में गिराया गया था।

प्रादे55 चुनाव उप्र कांग्रेस लीड घोषणा पत्र

कांग्रेस ने जारी किया ‘उन्नति विधान- जन घोषणा पत्र’ : शिक्षा मित्रों को स्थाई नौकरी देने का वादा

लखनऊ, कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को अपना ‘उन्नति विधान- जन घोषणा पत्र’ जारी किया। कांग्रेस महासचिव और पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाद्रा ने पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया।

प्रादे75 केरल युवक सेना लीड बचाव

केरल : पहाड़ी चट्टानों के बीच फंसे युवक को सेना ने बचाया

पलक्कड़ (केरल), केरल के पलक्कड़ जिले के मलमपुझा में एक पहाड़ी पर चट्टानों के बीच करीब दो दिन से फंसे युवक को सेना के बचाव दलों ने बुधवार को सकुशल बचा लिया।

दि9 वायरस लीड मामले

कोविड-19: देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 8,92,828 हुई

नयी दिल्ली, भारत में पिछले एक दिन में कोविड-19 के 71,365 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,24,10,976 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 8,92,828 रह गई।

दि16 कांग्रेस राहुल प्रतिमा

क्या ‘‘न्यू इंडिया’’ चीन पर निर्भर है: राहुल गांधी

नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हैदराबाद में पिछले दिनों स्थापित ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी’ के चीन में बने (मेड इन चाइना) होने का दावा किया और सवाल किया कि क्या ‘न्यू इंडिया’ ‘चाइना-निर्भर’ है।

चुनाव4 चुनाव उप्र पहला चरण

उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार को पहले चरण का मतदान : कई मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर

लखनऊ,उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत बृहस्पतिवार को राज्य के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।

वि26 पाकिस्तान अमेरिका चीन इमरान

अमेरिका और चीन को करीब लाने में पाक फिर ‘अहम भूमिका’ निभाने को तैयार : इमरान

इस्लामाबाद, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि इस्लामाबाद के चीन और अमेरिका, दोनों के साथ अच्छे संबंध हैं और वह ‘एक और शीत युद्ध’ को टालने के लिए ‘1970 के दशक सरीखी अहम भूमिका’ निभाना चाहता है, जिसकी बदौलत बीजिंग और वाशिंगटन करीब आए थे।

अर्थ31 कर आईटीआर

करदाता एक आकलन वर्ष में सिर्फ एक बार ही ‘अपडेट’ कर सकेंगे आईटीआर

नयी दिल्ली, किसी करदाता को एक आकलन वर्ष में सिर्फ एक बार अपने आयकर रिटर्न (आईटीआर) को अद्यतन (अपडेट) करने की अनुमति होगी। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन जे बी महापात्र ने बुधवार को यह जानकारी दी।

खेल25 खेल भारत लीड पारी

सूर्यकुमार का अर्धशतक, वेस्टइंडीज ने भारत को नौ विकेट पर 237 रन पर रोका

अहमदाबाद, सूर्यकुमार यादव ने 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने बुधवार को यहां शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में नौ विकेट पर 237 रन ही बनाने दिये।

भाषा शफीक उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments