scorecardresearch
Friday, 18 October, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र में कोविड-19 के 893 नए मामले आए, आठ और मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 893 नए मामले आए, आठ और मरीजों की मौत

Text Size:

मुंबई, 26 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 893 नए मामले आए जबकि आठ मरीजों की मौत मौत दर्ज की गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शनिवार को आए मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,64,516 हो गई है जिनमें से 1,43,695 मरीजों की जान जा चुकी है।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7,811 है जबकि गत 24 घंटे के दौरान 1,761 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद अबतक महामारी को मात देने चुके मरीजों कुल संख्या बढ़कर 77,09,015 हो गई है।

अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में मरीजों की ठीक होने की दर 98.02 प्रतिशत, कोविड-19 से मृत्युदर 1.82 प्रतिशत और संक्रमण दर (जांचे गए प्रत्येक 100 नमूनों में संक्रमित) 1.12 प्रतिशत हो गई है।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक इस समय 1,40,942 लोग गृह पृथकवास में जबकि 743 संस्थागत पृथकवास में हैं।

भाषा

धीरज माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments