scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशमध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 888 नये मामले, दो की मौत

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 888 नये मामले, दो की मौत

Text Size:

भोपाल, 18 फरवरी (भाषा) मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 888 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,32,477 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में दो लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है। इसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,711 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है।

उन्होंने कहा कि शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 100 और भोपाल में 182 नए मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 9,706 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में 2,715 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी को अब तक 10,12,060 लोग मात दे चुके हैं।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में शुक्रवार को 92,462 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई और अब तक कुल 11,28,51,755 खुराक लोगों को दी जा चुकी हैं।

भाषा दिमोदिमो संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments