भुवनेश्वर, 22 जनवरी (भाषा) ओडिशा में शनिवार को संक्रमण के 8,845 नए मिलने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या यहां बढ़कर 11,96,140 हो गई है। एक स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि नए संक्रमितों में 927 बच्चे भी हैं।
मामलों में दैनिक संक्रमण पिछले 10 दिनों में सबसे कम है, जो एक सप्ताह पहले के 10,856 से 18.5 प्रतिशत कम है। राज्य में शुक्रवार को 9,833 मामले दर्ज किए और छह मरीजों की महामारी से मौत हुई थी।
इसमें कहा गया कि राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या सात और मरीजों की मौत के बाद बढ़कर 8,514 हो गई है।
इसमें कहा गया कि खुर्दा जिले में सबसे ज्यादा 2,528 नए संक्रमित मिले हैं। भुवनेश्वर इसी जिले में आता है। वहीं सुंदरगढ़ में 1,001 और कटक में 628 नए कोविड-19 मरीज मिले हैं।
बुलेटिन के मुताबिक, अंगुल में महामारी से दो मरीजों की मौत हुई जबकि कटक, पुरी, भद्रक, मयूरभंज और जाजपुर में एक-एक मरीज की जान गई है।
भाषा
प्रशांत शाहिद
शाहिद
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.