scorecardresearch
रविवार, 25 मई, 2025
होमदेशदिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 874 मामले सामने आये, चार की मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 874 मामले सामने आये, चार की मौत

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 जून (भाषा) दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 874 नये मामले सामने आये हैं जबकि संक्रमण से चार लोगों की मौत हो गयी । राजधानी में संक्रमण दर 5.18 फीसदी से नीचे है । स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गयी है ।

आंकड़ों में कहा गया है कि दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को संक्रमण के 628 नये मामले सामने आये थे जबकि तीन लोगों की इससे मौत हो गयी थी । संक्रमण दर सोमवार को आठ फीसदी से अधिक था ।

आंकड़ों के अनुसार नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 19,32,900 हो गयी है जबकि मरने वालों की संख्या बढ़ कर 26,260 पर पहुंच गयी है ।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उपचारधीन मामलों की संख्या कम होकर 4,482 पर आ गयी है ।

भाषा रंजन नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments