scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशकेरल के कन्नूर में बम धमाके में 86 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

केरल के कन्नूर में बम धमाके में 86 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

Text Size:

कन्नूर (केरल), 18 जून (भाषा) उत्तरी केरल के कन्नूर जिले में थालास्सेरी के पास मंगलवार को बम धमाके में 86 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई।

पुलिस ने कहा कि वेलायुधन नामक बुजुर्ग व्यक्ति ने जब बम उठाया और उसे खोलने की कोशिश की तो धमाका हो गया, जिसके कारण उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने कहा कि बुजुर्ग को यह बम एक निर्जन स्थान पर मिला, जहां वह नारियल एकत्र करने गये थे।

पुलिस ने कहा कि विस्फोट में वेलायुधन गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें थालास्सेरी स्थित सहकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार यह स्टील बम प्रतीत होता है।

उन्होंने कहा कि हो सकता है कि बम को यहां यूं ही फेंक दिया गया हो या फिर जानबूझकर यहां छिपाया गया हो। उन्होंने बताया कि घटना अपराह्न करीब 12.45 बजे हुई। उन्होंने कहा कि बम निरोधक दस्ता उस स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर रहा है, जहां बम मिला था।

भाषा

संतोष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments