scorecardresearch
Tuesday, 15 July, 2025
होमदेशमणिपुर में बड़ी कार्रवाई के तहत 86 हथियार और 974 गोला-बारूद बरामद

मणिपुर में बड़ी कार्रवाई के तहत 86 हथियार और 974 गोला-बारूद बरामद

Text Size:

इंफाल, 15 जुलाई (भाषा) मणिपुर के घाटी के पांच जिलों में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने एक साथ चलाए गए समन्वित अभियान में 86 हथियार और 974 गोला-बारूद बरामद किए।

पुलिस महानिरीक्षक (जोन-2) के. कबीब ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने इंफाल पूर्व, काकचिंग, इंफाल पश्चिम, थौबल और बिष्णुपुर जिलों में अभियान चलाया।

उन्होंने कहा, ‘‘मणिपुर पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, सेना और असम राइफल्स की संयुक्त टीम द्वारा कई स्थानों पर एक साथ समन्वित अभियान चलाया गया।’’

उन्होंने बताया कि बरामद हथियारों में पांच एके राइफल, तीन इंसास राइफल, 16 एसएलआर, पांच प्वॉइंट 303 राइफल, 19 पिस्तौलें, दो कार्बाइन, नौ अन्य प्रकार की राइफल और 16 सिंगल बैरल बंदूक शामिल हैं।

उन्होंने आगे कहा, ‘‘कुल 86 हथियार, 974 विभिन्न प्रकार के ग्रेनेड, गोला-बारूद, विस्फोटक और मोर्टार के गोले बरामद किए गए। (इसके अलावा) 41 मैगजीन और छह वायरलेस हैंडसेट भी बरामद किए गए।’’

कबीब ने कहा कि यह बरामदगी सुरक्षा बलों के लिए शांति बहाल करने, सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने और लोगों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा करने से जुड़े उनके मिशन में एक बड़ी उपलब्धि है।

भाषा संतोष सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments