scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशदेश में अबतक कोविड-19 से 824 मौतें, संक्रमितों की संख्या 26,000 के पार

देश में अबतक कोविड-19 से 824 मौतें, संक्रमितों की संख्या 26,000 के पार

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में 1990 नए कोविड-19 पॉजिटिव मामलों और 49 मौतों की वृद्धि हुई है.

Text Size:

नई दिल्ली : भारत में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 824 हो गयी है और संक्रमितों की संख्या 26,496 पहुंची चुकी है. कोरोना का कहर पूरी दुनिया में जारी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह आंकड़े जारी किये हैं.

देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 26496 पहुंच गई है. अब तक 5804 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं. भारत में कोरोना के 19868 एक्टिव केस हैं.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में 1990 नए कोविड-19 पॉजिटिव मामलों और 49 मौतों की वृद्धि हुई है.

ओडिशा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 103 है, जिनमें 68 सक्रिय मामले, 34 मरीज ठीक हुए हैं और एक की मौत हुई है.

राजस्थान में रविवार सुबह कोरोना वायरस के 58 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस घातक विषाणु से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,141 हो गयी है.

देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटों के दौरान इस वैश्विक महामारी के 91 नये मरीज मिले हैं, इसके साथ ही इस जिले में संक्रमण की जद में आने वाले लोगों की तादाद 1,085 से बढ़कर 1,176 पर पहुंच गयी है.

महाराष्ट्र के नागपुर में शनिवार को कोविड-19 के 19 नए मामले सामने आए जिसके बाद शहर में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 123 हो गई.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments