गुवाहाटी, 18 जनवरी (भाषा) असम में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,072 नए मामले सामने आए जोकि महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन में सर्वाधिक मामले रहे। राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 6,61,789 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने यह जानकारी दी।
मंत्री ने कहा कि मंगलवार को कोविड-19 के 16 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 6,233 तक पहुंच गई।
राज्य में सोमवार को संक्रमण के 6,982 मामले सामने आए थे।
मंत्री ने कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान 63,944 नमूनों की जांच की गई। उन्होंने कहा कि कामरुप
असम में संक्रमण दर 12.62 फीसदी दर्ज की गई जोकि सोमवार को 10.75 फीसदी थी।
भाषा शफीक नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.