scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशफैसले को ध्यान में रखते हुए अलर्ट मोड में अयोध्या, अंबेडकर नगर में बनाई गईं 8 अस्थाई जेल

फैसले को ध्यान में रखते हुए अलर्ट मोड में अयोध्या, अंबेडकर नगर में बनाई गईं 8 अस्थाई जेल

रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला जल्द आने की उम्मीद है. जिला और पुलिस प्रशासन ने कमर कसी.

Text Size:

लखनऊ/अयोध्या : रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला जल्द आने की उम्मीद है. ऐसे में अयोध्या व आसपास के जिलों में पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट मोड में है. अयोध्या से सटे अंबेडकरनगर जिले में प्रशासन ने किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए बवाल करने वालों को बंद करने के लिए आठ अस्थाई जेल भी तैयार कर ली है.

यहां पर आपात स्थिति से निपटने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. दप्रिंट को मिली जानकारी के मुताबिक अंबेडकरनगर में जेल आठ स्कूलों में बनाई गई हैं. अम्बेडकरनगर जिला सरयू नदी के उस पार है. यह जिला अयोध्या से सटा हुआ है. इसी कारण अगर फैसले के बाद अयोध्या या पास के जिले में कोई ऐसी स्थिति बनती है तो माहौल खराब करने वाले लोगों को इन जेलों में रखा जाएगा. यहां के अकबरपुर थाना क्षेत्र में तीन अस्थाई जेल, टाण्डा, जलालपुर, जैतपुर, भीटी और आलापुर थाना क्षेत्र में एक-एक अस्थाई जेल बनाई गई है. यहां के विभिन्न ब्लॉक में भी बड़ी तैयारी की गई है.


यह भी पढ़ेंः अयोध्या पर फैसले की नहीं, बल्कि मुझे बाबरी से लेकर दादरी तक के दोषियों को दंड नहीं मिलने की चिंता है


योगी ने वीडियो काॅन्फ्रेसिंग कर दिए निर्देश

फैसले आने से पहले यूपी सरकार लगातार सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर रही है. इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार शाम को यूपी के सभी डीएम और एसएसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट पर तत्काल कार्रवाई करें. सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि अयोध्या फैसले को लेकर जनता, नेताओं और धार्मिक गुरुओं के साथ सभी से संवाद लगातार बनाए रखें. अलग-अलग धर्म के गुरुओं के साथ भी. अयोध्या फैसले को लेकर कंट्रोल रूम जो बने हैं उसमें सही सूचनाएं प्रेषण की जाएं. उन्होंने आगे कहा कि लखनऊ समेत हर जनपद में कंट्रोल रूम राउंड द क्लॉक चलेगा, छोटी से छोटी घटनाओं को देखें और उचित कार्यवाही करें.

बता दें कि फिलहाल अयोध्या के भीतर आतंक विरोधी दस्ता (ATS), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और स्थानीय खुफिया इकाई को तैनात किया गया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस व प्रशासन समेत हर क्षेत्र के अधिकारियों की छुट्टियां 30 नवंबर तक के लिए रद्द कर दी हैं. इसके अलावा एजेंसियां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नजरें गड़ाए हैं. यहां कोई भी ऐसी पोस्ट जो हिंसा फैलाए उसकी शिकायत दर्ज की जाएगी.

इसके अलावा पुलिस की सोशल मीडिया टीम के प्रशिक्षकों को प्रत्येक आपात स्थिति से निपटने व सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाए रखने की ट्रेनिंग दी गई है. इसके अलावा संदिग्ध व्यक्तियों/क्षेत्रों के बारे में, ड्रिल, दंगा नियंत्रण, हैंड सेट, आरटी सेट, लाउड हेलर, पीए सिस्टम के उपयोग के बारे में सभी पुलिस के जवानों को बताया गया है.


यह भी पढ़ेंः मोदी-शाह युग में अयोध्या आंदोलन के मूल नायकों को वनवास भेज दिया गया है


शुरू हुई पंचकोसी परिक्रमा

अयोध्या में गुरुवार को पंचकोसी परिक्रमा शुरू हो गई. लाखों की संख्या में श्रद्धालु इस परिक्रमा में हिस्सा लेने के लिए अयोध्या पहुंच गए हैं. आपको बता दें कि पंचकोसी परिक्रमा अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि के 15 किलोमीटर की दायरे में की जाती है. इस परिक्रमा में देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु हिस्सा लेने अयोध्या पहुंचते हैं. परिक्रमा की भीड़ के नियंत्रण के लिए जगह-जगह बैरियर लगाए गए हैं. जोन व सेक्टर में बांटकर परिक्रमा पथ की निगरानी की जा रही है.

share & View comments