अगरतला, 31 जनवरी (भाषा) त्रिपुरा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 79 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 1,00,221 हो गए। एक दिन पहले संक्रमण के 186 मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पूर्वोत्तर के इस राज्य में महामारी से चार और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 896 पर पहुंच गई। त्रिपुरा में एक महीने बाद सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय सोमवार को खुल गए। संक्रमण के मामलों में गिरावट के साथ ही राज्य में सभी स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में सामान्य अकादमिक गतिविधियां शुरू हो गईं।
शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “सरकार के निर्णय के अनुसार, कोविड संक्रमण में मामलों में कमी के कारण सभी सरकारी, सरकार द्वारा सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में अकादमिक गतिविधियां बहाल हो गईं।”
भाषा यश उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.