scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशसरकारी बीमा योजना को लेकर जयपुर के 136 अस्पतालों के खिलाफ 782 शिकायतें

सरकारी बीमा योजना को लेकर जयपुर के 136 अस्पतालों के खिलाफ 782 शिकायतें

Text Size:

जयपुर, 14 मार्च (भाषा) राजस्थान सरकार ने सोमवार को राजस्थान विधानसभा में बताया कि जयपुर जिले में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 136 अस्पतालों के विरूद्ध 782 शिकायतें मरीजों को निशुल्क सुविधा उपलब्ध नहीं करवाने संबंधी मिली है।

राजस्थान विधानसभा में भाजपा विधायक निर्मल कुमावत की ओर से पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए सरकार ने बताया कि मई 2021 में शुरू की गई योजना के तहत सात मार्च 2022 तक 782 शिकायतें प्राप्त हुईं।

सरकार की ओर से सदन में अतारांकित जवाब में बताया गया कि 502 शिकायतें मरीजों से अस्पताल में इलाज के लिये राशि वसूलने संबंधित और 163 शिकायतें मरीजों को इलाज देने से मना करने से संबंधित हैं। 117 शिकायतें पालिसी/तकनीकी और अन्य कारणों से संबंधित हैं।

सरकार ने बताया कि 666 शिकायतों को संबंधित चिकित्सालयों से वार्ता कर उनके द्वारा वसूली गई राशि का उन्हीं चिकित्सालयों से पुर्नभरण कर निस्तारण कर दिया गया।

प्रदेश में एक मई 2021 को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की गई थी। योजना के तहत पात्र परिवार के मरीजों को निशुल्क इलाज का लाभ दिया गया था।

योजना के तहत साधारण बीमारी के लिये 50 हजार रुपये और गंभीर बीमारी रूप से बीमार के लिये 4.5 लाख रुपये प्रतिवर्ष प्रति परिवार की सुविधा दी गई। राज्य सरकार ने योजना में बीमा राशि को पांच लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये प्रति परिवार करने की घोषणा इस बजट में की। इनमें एनएफएसए और एसईसीसी 2011 में चयनित परिवार, सरकारी कार्यालयों में कार्यरत समस्त संविदा कार्मिक, लघु एवं सीमान्त कृषक तथा कोविड महामारी में अनुदान प्राप्त परिवारों को निशुल्क तथा राज्य के शेष परिवारों (सरकारी कर्मचारी एवं पेंशन पाने वालों को छोडकर) को सम्मलित किया जाता है।

लेकिन इसके लिए 850 रुपये प्रतिवर्ष प्रति परिवार की दर से राशि जमा करानी होती है। राज्य में विभिन्न श्रेणी के 1.34 करोड परिवारों को योजना में सम्मिलित किया जा चुका है।

भाषा कुंज

“We bring the World to you’

Disclaimer : This e-mail message may contain proprietary, confidential or legally privileged information for the sole use of the person or entity to whom this message was originally addressed. संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments