scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमदेशकोलकाता हवाई अड्डे पर इंडिगो की 76 उड़ानें रद्द; यात्री परेशान

कोलकाता हवाई अड्डे पर इंडिगो की 76 उड़ानें रद्द; यात्री परेशान

Text Size:

कोलकाता, सात दिसंबर (भाषा) कोलकाता स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रविवार को इंडिगो की 76 उड़ानें रद्द कर दी गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि रद्द की गई उड़ानों में से 53 यहां से रवाना होने वाली थी जबकि 23 उड़ानों का गंतव्य कोलकाता था।

कोलकाता हवाई अड्डे ने रविवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘इंडिगो की 129 उड़ानों को प्रस्थान करना था जबकि 97 को यहां उतरना था। इनमें से क्रमश: 53 और 23 उड़ानों को र₨द्द करना पड़ा है।’’

एक दिन पहले, शनिवार को इंडिगो ने कोलकाता हवाईअड्डे से 41 उड़ानें रद्द की गई थीं, जबकि शुक्रवार को 47 उड़ानें रद्द हुई थीं।

कई यात्रियों ने कहा कि उड़ानों का समय कई बार बदलने के बाद जब वे हवाईअड्डे पहुंचे तो उन्हें “परेशानी” का सामना करना पड़ा।

एक यात्री ने कहा, “मैंने रविवार को मुंबई जाने की योजना बनाई थी और वहां जरूरी काम था। लेकिन तीन बार समय बदलने के बाद उड़ान रद्द कर दी गई और अगली उपलब्ध टिकट की कीमत हमारी पुरानी टिकट की कीमत से तीन गुना अधिक थी।”

भाषा खारी धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments