scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशहिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 755 नए मामले, दो और लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 755 नए मामले, दो और लोगों की मौत

Text Size:

शिमला, 23 जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 755 नए मरीज़ मिलने के बाद कुल मामलों की संख्या 2,60,321 हो गई जबकि दो और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या 3916 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार होने की वजह से सिर्फ 4,130 नमूनों की जांच की गई जबकि शनिवार को 11,565, शुक्रवार को 12,283 और बृहस्पतिवार को 12,817 नमूनों की जांच की गई थी।

उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा 151 नए मामले कांगड़ा में मिले और शिमला में 124 मामले सामने आए।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 16,821 रह गई है और प्रदेश में अब तक 2,39,550 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

भाषा

नोमान नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments