scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशपूर्वोत्तर राज्यों में 73वां गणतंत्र दिवस देश भक्ति की भावना और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

पूर्वोत्तर राज्यों में 73वां गणतंत्र दिवस देश भक्ति की भावना और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Text Size:

गुवाहाटी/इंफाल/गंगटोक, 26 जनवरी (भाषा) पूर्वोत्तर राज्यों में बुधवार को 73वां गणतंत्र दिवस समारोह देशभक्ति की भावना और हर्षोल्लास के साथ कोविड नियमों का पालन करते हुए मनाया गया।

तिरंगा फहराने के बाद असम के राज्यपाल जगदीश मुखी ने कहा कि राज्य में 2021 में नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में 3,600 से अधिक लोगों और पशु तस्करी के आरोप में 520 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

मुखी ने कहा कि असम में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बाड़ लगाने का 98.35 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।

उन्होंने कहा, ”असम सरकार किसी भी तरह के अपराध को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति पर चलती है – चाहे वह मादक पदार्थों की तस्करी, महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध, मानव तस्करी, पशु तस्करी या साइबर अपराध हो।”

गणतंत्र दिवस समारोह में अपेन संबोधन में अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर डॉ. बी.डी. मिश्रा (सेवानिवृत्त) ने राज्य के लोगों से ‘बंद की संस्कृति’ को छोड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि इससे आम लोगों, गरीबों, दैनिक वेतन भोगियों, गृहिणियों और स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

राज्यपाल ने 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर यहां इंदिरा गांधी पार्क में राष्ट्रीय तिरंगा फहराते हुए कहा कि संगठनों द्वारा बार-बार किए जाने वाले बंद में अधिकांश अनुचित होते हैं और इससे आम लोगों को बहुत परेशानी होती है।

उन्होंने कहा, “ज्यादातर बंद दुर्भाग्य से हिंसक हो जाते हैं और हमारी जनता के पैसे से खरीदी गई करोड़ों रुपये की सार्वजनिक संपत्ति नष्ट हो जाती है। हमारे प्रशासन ने अब इन बंद का मजबूती से सामना करने का संकल्प लिया है और किसी भी गैरकानूनी गतिविधि की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।”

गणतंत्र दिवस के अवसर पर त्रिपुरा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने राज्य की जनता का आह्वान किया कि तमाम झंझावातों को झेलकर देश के विकास के लिए कार्य करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं को श्रद्धांजलि दें।

उन्होंने 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर यहां असम राइफल्स ग्राउंड में तिरंगा फहराते हुए त्रिपुरा को एक आदर्श प्रदेश बनाने के नि:स्वार्थ कार्य के लिए राज्य सरकार की सराहना भी की।

राज्यपाल ने कहा, ‘‘मैं त्रिपुरा को आदर्श प्रदेश बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करता हूं। यह सरकार तीन ‘न’ को प्राथमिकता देती है, जो हैं- नीयत, नीति और नियम।’’

त्रिपुरा पुलिस के सात कर्मियों और अग्निशमन एवं नागरिक रक्षा सेवाओं के दो कर्मियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देब ने अपने दो अलग-अलग सोशल मीडिया पोस्ट में पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी।

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने कहा कि उनकी सरकार ने अगले 10 वर्षों में राज्य को देश के शीर्ष 10 राज्यों में शामिल करने की नींव रखी है।

मुख्यमंत्री ने यहां पोलो मैदान में 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराते के बाद कहा कि 38 लाख की आबादी वाले इस राज्य को बाकी पूर्वोत्तर राज्यों के साथ मिलकर विकास के पथ पर चलने की जरूरत है और दुनिया के सामने यूरोपीय संघ की तरह एक पूर्वोत्तर बाजार पेश करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, “हमने (राज्य सरकार) नींव रखी है और यह राज्य अगले 10 वर्षों में देश के शीर्ष 10 राज्यों में शुमार हो जाएगा। हम ऐसा करके रहेंगे। हमें एक समाज के रूप में सकारात्मक रूप से उस दिशा में आगे बढ़ने की जरूरत है, जो हमने निर्धारित की है।”

गणतंत्र दिवस के अवसर पर मनान केन्द्र में तिरंफा फहराने के बाद सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद को सलामी गारद दी गई। मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, अन्य मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

राज्यपाल ने अपने संबोधन में राज्य में सभी क्षेत्रों में हुई प्रगति की प्रशंसा की।

वहीं, इस अवसर पर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने राज्य के लोगों से शांतिपूर्ण, समृद्ध और विकसित मणिपुर के लिए साथ मिलकर काम करने को कहा।

मणिपुर राइफल्स के परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि राज्य के निवासियों का कर्तव्य है कि वे मणिपुर को मजबूत बनाएं।

भाषा अर्पणा माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments