scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमदेशओडिशा में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया, पहली बार बीएसएफ ने लिया परेड में हिस्सा

ओडिशा में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया, पहली बार बीएसएफ ने लिया परेड में हिस्सा

Text Size:

भुवनेश्वर, 26 जनवरी (भाषा) ओडिशा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने बुधवार को 73वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर यहां महात्मा गांधी मार्ग पर राज्य स्तरीय परेड में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी मौजूद रहे।

कोविड-19 महामारी के मद्देनजर आम लोगों को कार्यक्रम में शरीक होने की अनुमति नहीं थी। कार्यक्रम सुबह साढ़े 8 बजे शुरू हुआ।

परेड में पहली बार सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भाग लिया। परेड में कुल 10 पुलिस टुकड़ियों ने भाग लिया, जिसकी कमान 2019 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रोहित वर्मा ने संभाली।

परेड स्थल पर विकास आयुक्त पी.के. जेना और भुवनेश्वर-कटक के पुलिस आयुक्त एस.के. प्रियदर्शी ने राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री की अगवानी की। समारोह में भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों सहित अन्य अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारी भी शामिल हुए।

भाषा

जोहेब सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments