scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमदेशदिल्ली में कोविड-19 के 735 नए मामले, तीन मरीजों की मौत

दिल्ली में कोविड-19 के 735 नए मामले, तीन मरीजों की मौत

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 जून (भाषा) दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 735 नए मामले सामने आए जबकि तीन मरीजों की मौत हुई एवं संक्रमण दर बढ़कर 4.35 प्रतिशत हो गई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

यह लगातार तीसरा दिन है जब दिल्ली में 600 से अधिक मामले आए हैं और संक्रमण दर तीन प्रतिशत से अधिक दर्ज की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा कि रविवार को सामने आए नए मामलों के साथ दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,12,798 हो गई और मृतक संख्या 26,221 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि एक दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी में कुल 16,878 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कोविड-19 के 795 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 4.11 प्रतिशत थी तथा संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई थी।

लगभग एक महीने के बाद संक्रमण दर फिर से चार प्रतिशत के पार पहुंच गई है। दिल्ली में 10 मई को 1,118 मामले सामने आए थे और एक व्यक्ति की मौत हुई थी, जबकि संक्रमण दर 4.38 प्रतिशत थी।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 13 मई को कोविड-19 के 899 मामले सामने आए थे जबकि चार मरीजों की मौत हो गयी थी एवं संक्रमण दर 3.34 प्रतिशत थी। लगभग एक महीने के बाद संक्रमण दर फिर से चार प्रतिशत से अधिक हो गई है।

भाषा सुरभि नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments