scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमदेशमुंबई के गोरेगांव की बहुमंजिला इमारत में लगी भयंकर आग, 7 लोगों की मौत, 40 से अधिक घायल

मुंबई के गोरेगांव की बहुमंजिला इमारत में लगी भयंकर आग, 7 लोगों की मौत, 40 से अधिक घायल

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कहा, "मुंबई के गोरेगांव में जी+5 इमारत में सुबह करीब 3 बजे आग लगी हैं .

Text Size:

नई दिल्ली: अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार तड़के मुंबई के गोरेगांव की इमारत में आग लगने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 39 घायल हैं.

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कहा, “मुंबई के गोरेगांव में जी+5 इमारत में लगी आग में कुल 46 लोगों के घायल होने की खबर है. उनमें से 7 की जलने से मौत हो गई.”

नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि दो बच्चों और दो महिलाओं सहित छह लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. अन्य घायलों का दोनों अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है.

अधिकारियों ने बताया कि आजाद मैदान के पास एमजी रोड पर जय भवानी बिल्डिंग में सुबह करीब 3 बजे लगी आग लेवल 2 श्रेणी की थी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग को आग पर काबू पाने में करीब चार घंटे लगे. आग बुझाने के अभियान में दमकल की आठ गाड़ियों और अन्य साजो सामान का इस्तेमाल किया गया.

घायलों में से 39 का इलाज एचबीटी और कूपर अस्पताल में चल रहा है.


यह भी पढ़ें: कौन हैं कांग्रेस विधायक मम्मन खान, जिन्हें नूंह हिंसा के दौरान ‘दुकान लूट’ मामले में पुलिस ने बुलाया है


 

share & View comments