scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशआंध्र के विजयवाड़ा में कोविड केयर सेंटर में बदले गए होटल में आग से 7 मरीजों की मौत, 30 बचाए गए

आंध्र के विजयवाड़ा में कोविड केयर सेंटर में बदले गए होटल में आग से 7 मरीजों की मौत, 30 बचाए गए

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने घटना पर दुख जताया है. कृष्णा जिला के कलेक्टर के मुताबिक शुरुआती जांच में शॉट सर्किट से आग लगने का पता चला है.

Text Size:

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में रविवार को उपचार केंद्र में बदले गए एक होटल में आग लगने से कोविड-19 के 7 मरीजों की मौत हो गई है और 30 लोगों को बचा लिया गया है सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

कृष्णा जिले के कलेक्टर एमडी इम्तियाज ने बताया, ‘हमने सात शव बरामद किए हैं. एक निजी अस्पताल कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए इस होटल का इस्तेमाल करता है. आज सुबह आग लगी. बचाव अभियान चल रहा है.’

विजयवाड़ा के पुलिस आयुक्त बी श्रीनिवासुलु ने बताया कि उन्होंने 20 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया है. होटल में 30 मरीजों का इलाज चल रहा था और वहां अस्पताल के 10 कर्मचारी थे.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने घटना पर दुख जताया है.

कृष्णा जिला के कलेक्टर की दी गई जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 5 बजे हादसा हुआ. अभी हम पूरी बिल्डिंग खाली कराने में लगे हुए  हैं, आग बुझ गई है. प्राथमिक रिपोर्ट के मुताबिक आग लगने की वजह शॉट सर्किट है, लेकिन अभी कारण का पता लगाना होगा.

विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.

(भाषा और एएनआई के इनपुट्स के साथ)

share & View comments