अमरावती/गंगटोक/आईजोल, 18 जनवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस के 6996 नए मरीज मिले जो सात महीनों में सबसे ज्यादा हैं तथा चार संक्रमितों की मौत हुई। वहीं मिजोरम में कोविड के 1280 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है और एक संक्रमित की मौत हो गई है। सिक्किम में संक्रमण के 374 नए मामले मिले हैं और दो लोगों की जान गई है।
आंध्र प्रदेश के अमरावती में जारी बुलेटिन में बताया गया है कि प्रदेश में कुल मामले 21,17,384 पहुंच गए हैं जबकि 20,66,762 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और 14,514 लोगों की संक्रमण के कारण जान जा चुकी है।
उसमें बताया गया है कि प्रदेश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 36,108 पहुंच गई है।
आईजोल में स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी बताया कि मिजोरम में मंगलवार को 1280 नए मरीज मिलने के बाद कुल मामले 1,53,758 पहुंच गए हैं तथा एक और संक्रमति की जान जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 573 हो गई है।
उन्होंने बताया कि संक्रमितों में ममित के विधायक लालजिरलिआना और कम से कम 227 बच्चे शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मिजोरम में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 8,869 है जबकि 1,44,316 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।
गंगटोक में जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, सिक्किम में 374 नए मामलों की पुष्टि होने के बाद कुल मामले 35,303 पहुंच गए हैं जबकि दो और संक्रमितों की मृत्यु के बाद मृतक संख्या 415 गई है।
उसमें बताया गया है कि सिक्किम में संक्रमण का उपचार कर रहे संक्रमितों की संख्या 2157 है जबकि 32,271 रोगी संक्रमण से उबर चुके हैं और 460 मरीज दूसरे राज्य चले गए हैं।
भाषा नोमान माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.