देहरादून, 25 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 68 प्रतिशत मतदान हुआ। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पहले चरण में बृहस्पतिवार को राज्य के 12 जिलों के 49 विकास खंडों में ग्राम पंचायतों के लिए मतदान हुआ था।
राज्य निर्वाचन आयोग ने अंतिम मतदान प्रतिशत के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव के पहले चरण में कुल मिलाकर 68 प्रतिशत मतदान हुआ। आयोग ने कहा कि इन मतदाताओं में 63 प्रतिशत पुरुष और 73 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं। उसने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण के मतदान में ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों और जिला पंचायतों के 6000 से अधिक पदों के लिए कुल 17829 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।
अधिकारियों ने बताया कि दूसरे और आखिरी चरण का मतदान 28 जुलाई को होगा जबकि मतों की गिनती 31 जुलाई को होगी।
भाषा दीप्ति मनीषा अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.