scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमदेशकेरल में विधानसभा की थ्रिक्काकारा सीट पर हुए उपचुनाव में 68.75 प्रतिशत मतदान हुआ

केरल में विधानसभा की थ्रिक्काकारा सीट पर हुए उपचुनाव में 68.75 प्रतिशत मतदान हुआ

Text Size:

कोच्चि, 31 मई (भाषा) केरल में थ्रिक्काकारा विधानसभा सीट पर मंगलवार को हुए उपचुनाव में 68.75 प्रतिशत मतदान हुआ।

एर्णाकुलम जिलाधिकारी जाफर मलिक ने बताया कि कुल 1,35,320 वोट डाले गये। उन्होंने बताया कि शाम छह बजे तक 68,167 महिला मतदाताओं और 67,152 पुरुष मतदाताओं ने वोट डाले थे। वहीं, एक ट्रांसजेंडर मतदाता ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे संपन्न हो गया। मतगणना तीन जून को होगी।

इस बीच, कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि एक स्थानीय डीवाईएफआई कार्यकर्ता ने फर्जी वोट डालने की कोशिश की।

वहीं, माकपा प्रदेश सचिव कोडियेरी बालकृष्णन ने आरोप लगाया कि यूडीएफ ने फर्जी मतदान के लिए प्रेरित किया।

पुलिस ने बताया कि अब तक इस सिलसिले में कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है।

भाषा

सुभाष अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments