भुवनेश्वर, 16 नवंबर (भाषा) ओडिशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) ने विशेष ओडिशा शिक्षक पात्रता परीक्षा (ओटीईटी) 2025 के परिणाम घोषित किए, जिसमें करीब 66.50 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
बीएसई द्वारा शनिवार को जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि विशेष ओटीईटी परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की गई थी। अधिसूचना में कहा गया है कि इसमें कुल 72,413 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 48,153 उत्तीर्ण हुए हैं।
अधिसूचना में कहा गया है कि पेपर-1 में 12,988 अभ्यर्थी सफल हुए और उत्तीर्ण प्रतिशत 47.17 प्रतिशत रहा, जबकि पेपर-2 में 35,165 अभ्यर्थी सफल हुए और समें उत्तीर्ण प्रतिशत 78.35 प्रतिशत रहा।
सूत्रों ने बताया कि यद्यपि 75,403 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, लेकिन 72,413 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।
प्रश्नपत्र में कुछ त्रुटियों के कारण पिछली परीक्षा रद्द कर दी गई थी, जिसके बाद विशेष ओटीईटी (ओडिशा शिक्षक पात्रता परीक्षा) आयोजित की गई।
भाषा सुमित अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
