शिमला, पांच फरवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के शनिवार को 650 नये मामले सामने आये जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 2,76,146 हो गयी है । स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारी ने बताया कि महामारी के कारण प्रदेश में छह लोगों की मौत हो गयी है जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 4015 पर पहुंच गयस है ।
उन्होंने बताया कि राज्य में 1456 और मरीज ठीक हुये हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 265475 हो गयी है ।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में शनिवार को उपचाराधीन मरीज की संख्या 6637 रही ।
भाषा रंजन माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.