scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशहिमाचल प्रदेश में शाम 5 बजे तक 65.92% मतदान, सिरमौर जिले में सबसे ज्यादा 72.35 फीसदी वोटिंग

हिमाचल प्रदेश में शाम 5 बजे तक 65.92% मतदान, सिरमौर जिले में सबसे ज्यादा 72.35 फीसदी वोटिंग

चुनाव भाजपा के लिए अहम परीक्षा है और वह लगातार दूसरी बार सरकार न बना पाने के प्रदेश के रिवाज को तोड़ने की कोशिश में है जबकि कांग्रेस ने मतदाताओं से हर पांच साल में सरकार बदलने की परंपरा बनाए रखने की अपील की है.

Text Size:

शिमला: हिमाचल प्रदेश में शनिवार शाम पांच बजे तक 65.92 फीसदी मतदान हुआ. निर्वाचन आयोग ने मतदान के अस्थायी आंकड़ों के हवाले से यह जानकारी दी है. प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी कांग्रेस के बीच मुकाबला है.

मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ और इसकी शुरुआत धीमी रही. हालांकि, धीरे-धीरे मतदान ने गति पकड़ी. विधानसभा चुनाव भाजपा के लिए अहम परीक्षा है और वह लगातार दूसरी बार सरकार न बना पाने के प्रदेश के रिवाज को तोड़ने की कोशिश में है जबकि कांग्रेस ने मतदाताओं से हर पांच साल में सरकार बदलने की परंपरा बनाए रखने की अपील की है.

पहले घंटे में करीब पांच प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. पूर्वाह्न 11 बजे तक 19.98 प्रतिशत मतदान हुआ. अपराह्न एक बजे तक 37.19 प्रतिशत और तीन बजे तक 55.65 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

आयोग के मुताबिक, शाम पांच बजे तक 65.92 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है.

सबसे ज्यादा 72.35 प्रतिशत वोट सिरमौर जिले में पड़े हैं. इसके बाद सोलन में 68.48 फीसदी, ऊना में 67.67 प्रतिशत तथा लाहौल स्पीति में 67.5 फीसदी मतदान हुआ है.

ऊंचाई वाले जिले लाहौल स्पीति में अपराह्न एक बजे तक सबसे कम 21.95 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था, लेकिन धूप निकलने के साथ ही मतदान तेज हो गया था.

आयोग के अनुसार, शिलाई में सबसे अधिक 77 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सरकाघाट में सबसे कम 55.40 फीसदी वोट पड़े हैं. प्रदेश में विधानसभा की 68 सीटें हैं.

मतदान के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, मंडी जिले की सिराज सीट पर जहां से मुख्यमंत्री चुनाव लड़ रहे हैं और सुजानपुर सीट पर 74 फीसदी वोट पड़े हैं.

अन्नी में 63.65 प्रतिशत, अर्की में 66 फीसदी, चुराह में 60.83 प्रतिशत और डलहौजी में 63 फीसदी मतदान हुआ है.

मुख्यमंत्री ठाकुर ने मंडी में एक स्थानीय मंदिर में पूजा करने के बाद अपनी पत्नी और बेटियों के साथ मतदान किया.

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह और उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह ने रामपुर में मतदान किया. इससे पहले उन्होंने शिमला के शनि मंदिर में पूजा की. इससे पहले उन्होंने शिमला के शनि मंदिर में पूजा की.

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, उनके बेटे एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ हमीरपुर में मतदान किया.

पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने शिमला में मतदान किया, जबकि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और उनके परिवार ने हरोली में मतदान किया, जहां से वह चुनाव लड़ रहे हैं.

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बिलासपुर में परिवार के सदस्यों के साथ मतदान किया, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने भी वोट डाला.


यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों के लिए वोटिंग जारी, राहुल ने कहा- राज्य OPS और रोजगार के लिए करेगा वोट


 

share & View comments