scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशओडिशा में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए 6411 उम्मीदवार मैदान में

ओडिशा में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए 6411 उम्मीदवार मैदान में

Text Size:

भुवनेश्वर, 15 मार्च (भाषा) ओडिशा में शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) के चुनाव के लिए 641 लोगों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है और अब 6411 उम्मीदवार मैदान में हैं। राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने यह जानकारी दी।

राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने बताया कि तीन नगर निगमों सहित 109 नगर निकायों के लिए 24 मार्च को मतदान होना है। नामांकन पत्र वापस लेने के बाद, 569 उम्मीदवार अध्यक्ष या महापौर पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 5,842 उम्मीदवार पार्षद या कॉर्पोरेटर पद के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं।

आयोग ने बताया कि कम से कम 102 उम्मीदवारों ने अध्यक्ष या महापौर पद के लिए दाखिल अपने नामांकन वापस ले लिए, जबकि 539 लोगों ने पार्षद या कॉर्पोरेटर पद के लिए दाखिल नामांकन वापय लिया।

आयोग के सचिव आर. एन. साहू ने जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए चल रहा प्रचार मतदान से 48 घंटे पहले 22 मार्च को शाम पांच बजे समाप्त हो जाए। मतगणना 26 मार्च को होगी।

नगर निगमों में उप महापौर और यूएलबी के उपाध्यक्ष पदों के लिए चुनाव क्रमश: आठ अप्रैल और सात अप्रैल को होंगे।

भाषा निहारिका अनूप

अनूप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments