ईटानगर, 15 फरवरी (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में मंगलवार को कोविड महामारी के 62 नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 64,066 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान इस पूर्वोत्तर राज्य में महामारी से किसी भी संक्रमित ने दम नहीं तोड़ा है, लिहाज़ा मृतक संख्या 294 पर स्थिर है।
अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में से 13 कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र के हैं। इसके बाद तवांग और लोंगडिंग से संक्रमण के आठ-आठ नए मामले सामने आए।
राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ लोबसांग जम्पा ने बताया कि अब तक कुल 63,233 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में 539 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।
एसएसओ के मुताबिक, प्रदेश में संक्रमण से मुक्त होने की दर 98.70 फीसदी हो गई है।
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ दिमोंग पाडुंग ने बताया कि प्रदेश में अबतक 16,10,167 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया जा चुका है।
भाषा रवि कांत मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.