scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमदेशआपूर्ति लागत में छह फीसदी की कटौती बड़ी चुनौती : गडकरी

आपूर्ति लागत में छह फीसदी की कटौती बड़ी चुनौती : गडकरी

Text Size:

अमरावती, 17 फरवरी (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को अमरावती में कहा कि ईंधन की लागत में कटौती करने के लिए एक्सप्रेसवे पर वाहनों की गति सीमा जल्द बढ़ाई जाएगी और इस तरह आपूर्ति लागत में कमी आएगी।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में नियमों और विनियमों में बदलाव किया जाएगा।

आंध्र प्रदेश में 21,559 करोड़ रुपये की कई सड़क विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि उच्च आपूर्ति लागत भारतीय निर्यात के लिए एक बड़ी समस्या साबित हो रही है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘हमारी आपू्र्ति लागत 16 से 18 फीसदी है, जबकि चीन में यह 8 से 10 फीसदी और यूरोप व अमेरिका में 12 फीसदी है। यह हमारे देश के निर्यात से जुड़ी समस्याओं में से एक है, क्योंकि लागत अधिक है। हम इस चुनौती को स्वीकार करने जा रहे हैं और आपूर्ति लागत को घटाकर 8 से 10 प्रतिशत कर देंगे।’

गडकरी ने कहा कि एक्सप्रेसवे पर गति सीमा से संबंधित नियमों और विनियमों को बदलने का ‘समय आ गया है’, क्योंकि ईंधन की लागत घटाने के लिए एक्सेस-नियंत्रित एक्सप्रेसवे महत्वपूर्ण थे।

यह स्पष्ट करते हुए कि उनके मंत्रालय में पैसे की कोई कमी नहीं है, गडकरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने देशभर में 22 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाने का फैसला किया है, क्योंकि सड़क ढांचा महत्वपूर्ण है। इनमें से छह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे आंध्र प्रदेश में बनेंगे।

भाषा पारुल नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments