नयी दिल्ली, 15 सितंबर (भाषा) बृहस्पतिवार को शाम छह बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :
प्रादे74 उप्र बहन दूसरी लीड गिरफ्तार
उप्र : दलित बहनों की मौत के मामले में छह गिरफ्तार, मुठभेड़ में एक आरोपी घायल
लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी जिले के निघासन थाना क्षेत्र में पेड़ पर दो दलित बहनों के लटकते शव मिलने के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया।
दि38 एससीओ मोदी
एससीओ बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचारों के आदान-प्रदान को लेकर उत्सुक: प्रधानमंत्री मोदी
नयी दिल्ली, शंघाई शिखर सम्मेलन (एससीओ) में भाग लेने के लिए समरकंद रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह समूह के अंदर मौजूदा मुद्दों, विस्तार और सहयोग को आगे बढ़ाने के बारे में विचारों के आदान-प्रदान को लेकर उत्सुक हैं।
दि33 सीयूईटी लीड परिणाम
सीयूईटी-यूजी के परिणाम आज रात 10 बजे तक घोषित किए जाएंगे: यूजीसी अध्यक्ष जगदीश कुमार
नयी दिल्ली, विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी)-स्नातक के परिणाम बृहस्पतिवार रात 10 बजे तक घोषित कर दिए जाएंगे। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने यह जानकारी दी।
दि37 न्यायालय पीठ सूचीबद्ध
मामलों को सूचीबद्ध करने की प्रणाली पर न्यायालय ने एक आदेश में जताई नाखुशी
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय की एक पीठ ने वर्षों से लंबित मामलों के त्वरित निपटारे के लिए मामलों को सूचीबद्ध करने के वास्ते प्रधान न्यायाधीश उदय उमेश ललित की ओर से पेश प्रणाली को लेकर अपने एक न्यायिक आदेश में नाखुशी जाहिर की है।
प्रादे73 झारखंड संकट सोरेन
सोरेन की राज्यपाल बैस से मुलाकात, निर्वाचन आयोग के फैसले को लेकर भ्रम दूर करने का किया आग्रह
रांची, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की और उनसे लाभ के पद के मामले में एक विधायक के तौर पर उनके बने रहने को लेकर राज्य में पिछले तीन सप्ताह से व्याप्त भ्रम को दूर करने का आग्रह किया।
दि46 दिल्ली भाजपा आप आबकारी सिसोदिया
अगर भाजपा के ‘स्टिंग’ में सच्चाई है तो सीबीआई मुझे चार दिनों के भीतर गिरफ्तार करे : सिसोदिया
नयी दिल्ली, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि भाजपा उस कथित ‘स्टिंग’ ऑपरेशन वाले वीडियो को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपे, जिसमें आबकारी नीति मामले के एक आरोपी को दिखाया गया है।
दि49 रेल वंदे भारत तेजस
आईआरसीटीसी ने तेजस और वंदे भारत रेल की परिचालन समय सारिणी समान होने को लेकर चिंता जतायी : सूत्र
नयी दिल्ली, आईआरसीटीसी ने मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर तेजस एक्सप्रेस और जल्द ही शुरू होने वाली वंदे भारत रेल की परिचालन समय सारिणी समान होने से संभावित प्रतिस्पर्धा को लेकर चिंता जतायी है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
प्रादे22 गुजरात एसीबी पूर्व मंत्री
गुजरात के पूर्व गृह मंत्री विपुल चौधरी को एसीबी ने हिरासत में लिया
मेहसाणा, गुजरात के पूर्व गृह मंत्री विपुल चौधरी को राज्य भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने दूधसागर डेयरी में करीब 500 करोड़ रुपये की कथित अनियमितता के मामले में हिरासत में लिया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
वि21 नामीबिया भारत लीड चीता
आठ चीते भारत ले जाने के लिए नामीबिया पहुंचा विशेष बी747 विमान
विंडहोक (नामीबिया), भारत के मध्य प्रदेश में कुनो राष्ट्रीय उद्यान के लिए आठ चीते ले जाने के वास्ते एक विशेष बी747 विमान नामीबिया की राजधानी विंडहोक पहुंच गया है।
वि20 ब्रिटेन महारानी
लंदन के वेस्टमिंस्टर हॉल में हजारों लोगों ने महारानी के अंतिम दर्शन किए
लंदन, ब्रिटेन में हजारों लोगों ने बृहस्पतिवार को दिवंगत महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए। उनका पार्थिव शरीर ब्रिटेन की राजधानी लंदन स्थित संसद भवन के वेस्टमिंस्टर हॉल में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है।
वि4 कनाडा मंदिर विरूपित
खालिस्तानी चरमपंथियों ने टोरंटो के स्वामीनारायण मंदिर पर भारत विरोधी भित्तिचित्र बनाया
टोरंटो, कनाडा के खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा टोरंटो के एक प्रमुख हिंदू मंदिर पर भारत विरोधी भित्तिचित्र बनाकर उसे विरूपित करने का मामला सामने आया है। भारत ने इस घटना को घृणा अपराध करार देते हुए कनाडाई अधिकारियों से आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
अर्थ17 लीड फिच भारत
फिच ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर सात प्रतिशत किया
नयी दिल्ली, फिच रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष (2022-23) के लिए भारत के आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर सात कर दिया है। पहले उसने वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था।
खेल6 खेल रऊफ लीड निधन
पाकिस्तान के पूर्व अंपायर असद रऊफ का दिल का दौरा पड़ने से निधन
नयी दिल्ली, पाकिस्तान के पूर्व अंपायर असद रऊफ का लाहौर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 66 साल के थे।
द कन्वरसेशन से अनुबंध के तहत जारी खबरें :
वि18 अमेज़ॅन-वन-द्वीप
अमेज़ॅन पर एक बांध ने हजारों ‘वन द्वीप’ बनाए, पर अधिकांश प्रजातियों के रहने के लिए बहुत छोटे
नॉर्विच, 1980 के दशक में निर्मित, बलबीना बांध अमेज़ॅन बेसिन में नदियों पर बने दर्जनों बड़े बांधों में से एक है। इस तरह के बांध जंगल के हरे-भरे इलाकों को कई हिस्सों में बांट सकते हैं, लेकिन हमारे नए शोध से पता चला है कि जंगल के ये कटे हुए इलाके अब संपन्न पारिस्थितिकी तंत्र का समर्थन करने में सक्षम नहीं हैं।
वि16 यूक्रेन-रूस-समस्याएं
यूक्रेन युद्ध: युद्ध के मैदान में रूस की समस्याएं विफलताओं से उपजी हैं
पोर्ट्समाउथ (यूके), रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जैसे सत्तावादियों के लिए, सेना कई कार्य कर सकती है। यह न केवल नियंत्रण बनाए रखने और शक्ति प्रदर्शन करने का एक महत्वपूर्ण पहलू है, पुतिन के मामले में इसने व्यक्तिगत संपत्ति जुटाने और प्रमुख सहयोगियों को समृद्ध करने के लिए एक प्रमुख राष्ट्रीय संसाधन के रूप में कार्य किया है।
भाषा
शफीक पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.