नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) बृहस्पतिवार को शाम छह बजे तक भाषा की विभिन्न फाइल से जारी देश और दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:
चुनाव21 चुनाव उप्र तीसरी लीड मतदान
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में अपराह्न तीन बजे तक पड़े करीब 48 फीसद वोट
लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बृहस्पतिवार को 11 जिलों के 58 विधानसभा क्षेत्रों में अपराह्न तीन बजे तक औसतन 48.24 प्रतिशत वोट पड़े।
चुनाव22 चुनाव उप्र अखिलेश शिकायत
मतदान में गड़बड़ी के आरोपों पर तत्काल कार्रवाई करे आयोग : अखिलेश
लखनऊ, समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान कुछ स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के खराब होने और जानबूझकर मतदान धीमी कराए जाने के आरोपों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की।
चुनाव16 चुनाव उप्र लीड मोदी
‘राष्ट्र विरोधी’ तत्वों को अपना प्रस्तावक तक बना रहे हैं ‘दंगावादी और माफियावादी लोग’ : मोदी
सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी (सपा) को ‘‘घोर परिवारवादी, दंगावादी और माफियावादी’’ करार देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि यह लोग अब चुनाव में ‘‘राष्ट्र विरोधियों’’ को अपना प्रस्तावक तक बना रहे हैं।
प्रादे54 चुनाव उप्र प्रियंका
दूसरों को ठंडा करने के बारे में बात करने के बजाय योगी को रोजगार के अवसर पैदा करने चाहिए: प्रियंका
नोएडा/रामपुर (उप्र) , कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आलोचना की और कहा कि राज्य की भाजपा नीत सरकार को दूसरों को ठंडा करने के बारे में बोलने के बजाय रोजगार के अवसर पैदा करने चाहिए।
प्रादे52 चुनाव उप्र योगी केरल
चूक गए तो उत्तर प्रदेश को कश्मीर, बंगाल और केरल बनते देर नहीं लगेगी : योगी
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के मतदाताओं को आगाह करते हुए दावा किया कि उनके शासन में दंगाइयों और आतंकवादियों पर अंकुश लगा है। उन्होंने कहा कि ‘‘अगर इस बार मतदाता चूक गए तो उत्तर प्रदेश को कश्मीर, बंगाल और केरल बनते देर नहीं लगेगी।’’
प्रादे38 उप्र अदालत लखीमपुर जमानत
लखीमपुर खीरी हिंसा : केंद्रीय मंत्री के बेटे और मामले में आरोपी आशीष मिश्रा को जमानत मिली
लखनऊ, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने बृस्पतिवार को केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू को लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में जमानत दे दी। इस घटना में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी।
दि13 न्यायालय लीड हिजाब
हिजाब विवाद: शीर्ष अदालत हिजाब प्रकरण में याचिका अपने यहां सूचीबद्ध करने पर विचार करेगी
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह हिजाब विवाद में कर्नाटक उच्च न्यायालय से लंबित मामला अपने यहां स्थानांतरित करने संबंधी याचिका सूचीबद्ध करने के अनुरोध पर विचार करेगा।
संसद10 बजट कांग्रेस लीड रास
बजट में गरीबों, किसानों को नजरअंदाज किया गया, मध्यम वर्ग को राहत नहीं: कांग्रेस
नयी दिल्ली, कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि आम बजट 2022-23 में ना तो गरीबों के हित के लिए कोई घोषणा की गई है और ना ही मध्यम वर्ग को कोई राहत दी गई है।
संसद5 मुद्दे रास
राज्यसभा में उठी विश्वविद्यालयों, स्कूलों को जल्द से जल्द खोले जाने की मांग
नयी दिल्ली, राष्ट्रीय जनता दल के सदस्य प्रोफेसर मनोज झा ने बृहस्पतिवार को संसद में ऑनलाइन शिक्षा से छात्रों, खासकर गरीब और वंचित वर्ग के छात्रों को हो रहे नुकसान का मुद्दा उठाया और केंद्र सरकार से सभी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और स्कूल जल्द से जल्द खोले जाने की मांग की।
वि21 यूएन भारत आईएसआईएस रिपोर्ट
आईएसआईएस के संदर्भ में संयुक्त राष्ट्र महासचिव की रिपोर्ट पर भारत ने जताई निराशा
संयुक्त राष्ट्र, भारत ने आईएसआईएस को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासचिव की उस रिपोर्ट पर निराशा जताई है, जिसमें पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के बीच करीबी संबंध होने का जिक्र नहीं किया गया है, जबकि नई दिल्ली ने इसे लेकर लगातार चिंता जताई है।
अर्थ18 लीड आरबीआई
आरबीआई ने प्रमुख नीतिगत दर में कोई बदलाव नहीं किया, रेपो दर चार प्रतिशत पर बरकरार
मुंबई, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बृहस्पतिवार को प्रमुख नीतिगत दर रेपो में कोई बदलाव नहीं किया और इसे चार प्रतिशत पर बरकरार रखा। इसका मतलब है कि बैंक कर्ज की मासिक किस्त में कोई बदलाव नहीं होगा।
खेल15 खेल भारत रहाणे
आस्ट्रेलिया में मेरे लिये गये फैसलों का श्रेय किसी और ने ले लिया: रहाणे
नयी दिल्ली, भारतीय टीम के 2020-21 आस्ट्रेलिया दौरे पर एडिलेड टेस्ट में शर्मनाक हार का सामना करने के बाद श्रृंखला में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के नायक रहे कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि उस दौरान उनके लिये गये फैसलों का ‘श्रेय किसी और ने ले लिया’।
द कन्वरसेशन से अनुबंध के तहत जारी खबरें:
वि24 भेड़िए शिकार
शिकार तक पहुंचने के लिए भेड़िए इनसानों द्वारा बनाए रास्तों का इस्तेमाल करते हैं
टोरंटो, ज़ूम इन करें और गूगल अर्थ पर पश्चिमी कनाडा के उत्तरी बोरियल जंगलों का अन्वेषण करें और आप देखेंगे कि लंबी सीधी रेखाएँ जंगल से होकर गुजर रही हैं।
वि18 वायरस-समुदाय-संवाद
सामुदायिक संवाद और जिजीविषा बहाल करना, अगला कोविड-19 आपातकाल
टोरंटो, कोविड-19 कनाडा को प्रभावित करने वाला पहला स्वास्थ्य संकट नहीं है। पिछली आपात स्थिति, जैसे 2013 में लैक-मेगाटिक ट्रेन त्रासदी, ने निवारक उपायों के बेहतर अनुपालन और त्रासदी से उबरने के लिए प्रतिज्ञाबद्ध समुदायों का निर्माण करने के लिए इनमें प्रभावित समुदायों को शामिल करने के महत्व को दिखाया है।
वि15 आपदा किफायती घर
आपदाएं किफायती आवास को हमेशा के लिए मिटा सकती हैं, समुदायों को बनानी होगी आगे की योजना
टेक्सास, बवंडर और जंगल की आग जिसने 2021 के आखिरी हफ्तों में केंटकी से कोलोराडो तक कहर मचाया और हजारों लोगों को विस्थापित या बेघर कर दिया। उनमें से कई को अपने टूटे हुए घरों को फिर से बनाने के लिए वर्षों नहीं तो महीनों लगेंगे।
भाषा शफीक दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.