नयी दिल्ली, 23 मार्च (भाषा) बुधवार को शाम छह बजे तक पीटीआई-भाषा की विभिन्न फाइल से जारी देश और दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:
अर्थ11 मोदी लीड निर्यात
‘आत्मनिर्भर भारत’ की तरफ बढ़ने में 400 अरब डॉलर का निर्यात अहम पड़ावः मोदी
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चालू वित्त वर्ष में 400 अरब डॉलर का उत्पाद निर्यात लक्ष्य हासिल करने में भारत को मिली कामयाबी की तारीफ करते हुए बुधवार को कहा कि देश को ‘आत्मनिर्भर भारत’ बनाने में यह एक अहम पड़ाव है।
संसद28 लीड सोनिया लोस
सोनिया ने लोकसभा में कहा: स्कूलों में फिर से शुरू की जाए मध्याह्न भोजन की व्यवस्था
नयी दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को लोकसभा में सरकार से आग्रह किया कि कोविड-19 के कारण लंबे समय से बंद स्कूलों के खुलने के बाद अब मध्याह्न भोजन की व्यवस्था फिर से आरंभ की जाए ताकि बच्चों को गर्म और पका हुआ पौष्टिक भोजन मिल सके।
प्रादे67 उत्तराखंड धामी लीड शपथ
पुष्कर सिंह धामी ने लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
देहरादून, पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को एक भव्य समारोह में लगातार दूसरी बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर प्रदेश की राजनीति में नया इतिहास रचा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय कैबिनेट के कई मंत्री और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने।
प्रादे53 बंगाल हिंसा लीड गिरफ्तारी
बंगाल हिंसा मामला : अब तक 22 लोग गिरफ्तार, वाम दलों ने रामपुरहाट में निकाली रैली
कोलकाता/रामपुरहाट, पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक कम से कम 22 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस हिंसा में आठ लोगों की जान चली गई थी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
प्रादे62 तेलंगाना दूसरी लीड आग
हैदराबाद में कबाड़ गोदाम में आग लगने से बिहार के 11 प्रवासी श्रमिकों की मौत
हैदराबाद, हैदराबाद में कबाड़ गोदाम में बुधवार को तड़के भीषण आग लगने से बिहार के 11 प्रवासी मजदूरों की झुलसकर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मजदूरों के शव इस कदर झुलस चुके हैं कि उन्हें डीएनए जांच के बिना पहचानना मुश्किल होगा।
दि25 केन्द्र लीड वायरस
कोविड-19 संबंधी सभी पाबंदियां 31 मार्च से हटाई जाएंगी, मास्क लगाना रहेगा अनिवार्य
नयी दिल्ली, कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार कम होते मामलों के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने करीब दो साल बाद, 31 मार्च से कोविड-19 संबंधी सभी पाबंदियों को हटाने का फैसला किया है। हालांकि, मास्क लगाने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम लागू रहेंगे
दि5 मोदी शहीद दिवस
शहीद दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री ने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि दी
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ‘शहीद दिवस’ के अवसर पर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि देश के लिए मर मिटने का उनका जज्बा देशवासियों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा।
दि17 वायरस लीड मामले
देश में कोविड-19 के 1,778 नए मामले, 62 और लोगों की मौत
नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,778 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,12,749 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 23,087 रह गई है।
दि27 दिल्ली केजरीवाल
भाजपा एमसीडी चुनाव समय पर कराकर जीत हासिल करती है तो हम राजनीति छोड़ देंगे: केजरीवाल
नयी दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नगर निगम चुनावों के ‘स्थगन’ को लेकर बुधवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर भगवा पार्टी इन चुनावों को समय पर कराकर जीत हासिल करती है तो आम आदमी पार्टी (आप) राजनीति छोड़ देगी।
वि30 यूक्रेन दूसरी लीड युद्ध
रूस ने मारियुपोल में राहतकर्मियों को बंदी बनाया: यूक्रेन
कीव, यूक्रेन के नेताओं ने रूस पर एक मानवीय सहायता काफिले को रोककर 15 बचावकर्मियों और चालकों को बंदी बनाने का आरोप लगाया, जो मारियुपोल में भोजन और अन्य वस्तुओं को प्राप्त करने की कोशिश कर रहे थे।
अर्थ10 लीड आयकर हीरो मोटोकॉर्प
आयकर विभाग ने हीरो मोटोकॉर्प के कई परिसरों पर छापे मारे
नयी दिल्ली, आयकर विभाग ने कर-वंचना के मामले में देश की अग्रणी दोपहिया विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प के कई परिसरों पर छापेमारी की है।
अर्थ16 लीड पेट्रोल मूल्य वृद्धि
पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार दूसरे दिन 80 पैसे प्रति लीटर बढ़े
नयी दिल्ली, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई।
खेल12 खेल आईपीएल लीड दर्शक
आईपीएल में 25 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति
नयी दिल्ली, मुंबई में शनिवार से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में इस सत्र में दर्शक स्टेडियम में बैठकर मैचों का आनंद ले पाएंगे, जिसके लिये टिकटों की बिक्री बुधवार से शुरू हो गयी है।
द कन्वरसेशन से अनुबंध के तहत जारी खबरें:
वि17 रूस-यूक्रेन-इतिहास
यूक्रेन युद्ध: लोग व्लादिमीर पुतिन के इतिहास की गलत व्याख्या के लिए लड़ रहे हैं और मर रहे हैं
ऑक्सफोर्ड, व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर अपने देश के आक्रमण को सही ठहराने के लिए इतिहास का हवाला दिया। रूस के भीतर इस संदेश को मजबूत करने के लिए, उनका शासन अपने नागरिकों के बीच प्रचार में इस बात पर जोर दे रहा है कि रूसी सेना दुनिया भर में ‘‘नाज़ीवाद के खिलाफ’’ लड़ती है।
वि18 यूक्रेन-युद्ध-विश्व-तपेदिक
यूक्रेन पर रूस का आक्रमण यूरोप और दुनिया में दवा प्रतिरोधी टीबी के नियंत्रण के लिए खतरा
लंदन, हाल के वर्षों में, इथियोपिया, सीरिया, अफगानिस्तान और यमन में संघर्षों ने भारी पीड़ा दी है। उन्होंने स्थानीय आबादी के स्वास्थ्य और जीवन को तबाह कर दिया है और अनगिनत लोग अनावश्यक रूप से मारे गए हैं। यूक्रेन पर रूस का आक्रमण दुनिया को फिर एक बार युद्ध के घिनौने परिणाम से रूबरू करवा रहा है।
वि11 यूक्रेन-युद्ध-मीडिया-भूमिका
यूक्रेन युद्ध न्यूज कवरेज : युद्ध के मैदान में और न्यूज़रूम में भूमिकाएँ बदल रही हैं
ओस्लो, रूस के साथ यूक्रेन के युद्ध के समाचार संग्रहण के दौरान हथियार उठाए पुरुषों, युवाओं और वृद्धों की छवियां दिखाई देती हैं, जो अपने देश की हिफाजत के लिए लड़ रहे हैं। इसमें शामिल राजनीतिक नेता पुरुष हैं जो मर्दानगी के बहुत अलग संस्करणों का प्रतिनिधित्व करते हैं।
भाषा शफीक दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.