scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमदेशशाम छह बजे के मुख्य समाचार

शाम छह बजे के मुख्य समाचार

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) बुधवार को शाम छह बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी देश और दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

प्रादे76 ईडी नवाब मलिक लीड गिरफ्तार

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को धन शोधन मामले में ईडी ने किया गिरफ्तार

मुंबई, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नवाब मलिक को बुधवार को धन शोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया। यह जांच, भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और मुंबई अंडरवर्ल्ड में उसके सहयोगियों की गतिविधियों से संबद्ध है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

चुनाव19 चुनाव उप्र दूसरी लीड मोदी

हम परिवार वाले भले नहीं हैं, मगर परिवार का दर्द समझते हैं : मोदी

बाराबंकी/कौशाम्बी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज करते हुए कहा कि ‘घोर परिवारवादियों’ ने वोट बैंक के लिए मुस्लिम बेटियों की पीड़ा को नजरअंदाज किया मगर उनकी सरकार ने तीन तलाक रोधी कानून बनाया है। उन्होंने कहा कि वह परिवार वाले भले न हों, लेकिन हर परिवार के दर्द को समझते हैं।

चुनाव15 चुनाव उप्र प्रियंका साक्षात्कार

भाजपा और सपा केवल दबाव में आम लोगों के मुद्दों पर चर्चा कर रही हैं : प्रियंका गांधी

लखनऊ, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने बुधवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान आतंकवाद पर बात कर रही हैं तथा बेरोजगारी, महंगाई, महिला सशक्तिकरण और छोटे किसानों और कारोबारियों की मदद जैसे मुख्य मुद्दों से ध्यान भटका रही हैं।

चुनाव12 चुनाव उप्र अखिलेश

तिकोनिया कांड के आरोपी को जनता की अदालत में नहीं मिली जमानत : अखिलेश

बहराइच (उत्तर प्रदेश), समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे और लखीमपुर खीरी के तिकोनिया कांड के मुख्य अभियुक्त आशीष का जिक्र करते हुए बुधवार को कहा कि अभी जनता की अदालत में उसे जमानत नहीं मिली है और इस बार चुनाव में किसान भाजपा का ‘सफाया’ कर देंगे।

चुनाव6 चुनाव उप्र चौथा चरण दूसरी लीड मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का चौथा चरण : पूर्वाह्न 11 बजे तक हुआ 22.62 प्रतिशत मतदान

लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत नौ जिलों की 59 सीटों पर मतदान जारी है और पूर्वाह्न 11 बजे तक औसतन 22.62 प्रतिशत मतदान हो चुका था। मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

दि44 जयशंकर चीन भारत

यथास्थिति में किसी भी बदलाव पर सहमत नहीं होंगे: जयशंकर ने पूर्वी लद्दाख गतिरोध पर कहा

नयी दिल्ली, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि भारत पूर्वी लद्दाख सीमा गतिरोध पर चीन के साथ इस पूरी स्पष्टता के साथ बातचीत कर रहा है कि वह यथास्थिति में किसी भी बदलाव या क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को एकतरफा तौर पर बदलने के किसी भी प्रयास के लिए सहमत नहीं होगा।

दि36 न्यायालय बोर्ड लीड परीक्षा

न्यायालय ने 10वीं, 12वीं कक्षाओं की ऑफलाइन बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने संबंधी याचिका खारिज की

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने इस साल केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और कई अन्य बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा की ‘ऑफलाइन’ बोर्ड परीक्षा रद्द करने के अनुरोध वाली याचिका बुधवार को खारिज कर दी।

दि32 कांग्रेस गुजरात कोयला

कांग्रेस ने गुजरात में ‘कोयला घोटाले’ का आरोप लगाया, समयबद्ध जांच की मांग की

नयी दिल्ली, कांग्रेस ने बुधवार को गुजरात की भाजपा सरकार पर ‘छह हजार करोड़ रुपये के कोयला घोटाले’ का आरोप लगाया और कहा कि इस मामले की उच्चतम न्यायालय के किसी वर्तमान न्यायाधीश की निगरानी में समयबद्ध जांच होनी चाहिए।

प्रादे58 राजस्थान लीड बजट

राजस्थान बजट: अगले साल एक लाख भर्तियां, 1.30 करोड़ महिलाओं को स्मार्ट फोन

जयपुर, राजस्थान सरकार अगले वित्त वर्ष में एक लाख सरकारी भर्तियां करेंगी जबकि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब पांच लाख रुपये के बजाय दस लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलेगा।

दि11 वायरस लीड मामले

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,64,522 हुई

नयी दिल्ली, भारत में गत एक दिन में कोविड-19 के 15,102 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,28,67,031 हो गई। पिछले 17 दिन से दैनिक मामलों की संख्या एक लाख से कम है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,64,522 रह गई है।

वि25 रूस प्रतिबंध बाइडन

यूक्रेन संकट : बाइडन ने पश्चिम देशों से रूस को वित्त उपलब्धता पर लगाई पाबंदी

वाशिंगटन, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पश्चिमी देशों के साथ व्यापार करने की रूस की क्षमताओं को निशाना बनाते हुए कई प्रतिबंधों की घोषणा की है।

अर्थ27 लीड भारतपे बर्खास्त

भारतपे ने सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर की पत्नी को किया बर्खास्त

नयी दिल्ली, वित्तीय-प्रौद्योगिकी कंपनी भारतपे ने अपने ‘कंट्रोल्स’ विभाग की प्रमुख और कंपनी के सह-संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक अशनीर ग्रोवर की पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर को वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में बर्खास्त कर दिया है।

खेल21 खेल भारत लीड रोहित

हमें भी किसी ने तैयार किया है और मुझे भविष्य के कप्तान तैयार करने में खुशी होगी : रोहित

लखनऊ, क्रिकेट के तीनों प्रारूप के लिये भारतीय कप्तान नियुक्त किये गये रोहित शर्मा ने भविष्य के कप्तान तैयार करने की जिम्मेदारी के बारे में बुधवार को कहा कि उन्हें भी किसी ने तैयार किया है और उन्हें भी अपना उत्तराधिकारी तैयार करने की नैसर्गिक प्रक्रिया का अनुसरण करने में खुशी होगी।

खेल2 खेल शतरंज भारत

प्रगाननंदा एयरथिंग्स मास्टर्स में 11वें स्थान पर रहे, क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने से चूके

चेन्नई, भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रगाननंदा ने एयरथिंग्स मास्टर्स ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट के प्रारंभिक चरण के 15वें और अंतिम दौर में रूस के व्लादीस्लाव अर्तमीव को हराया लेकिन वह क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं बना पाये।

द कन्वरसेशन से अनुबंध के तहत जारी खबरें:

वि28 रूस-उक्रेन-विश्व-बाजार

उक्रेन : रूसी सेना के बढ़ते जमावड़े का विश्व बाजार पर क्या होगा असर

लंदन, सशस्त्र संघर्षों के आर्थिक परिणामों ने बहुत पहले से व्यापक ध्यान आकर्षित करना शुरू किया था, जब जॉन मेनार्ड कीन्स ने पहले विश्व युद्ध के संदर्भ में 1919 में उनके बारे में लिखा था।

वि22 खुशी-चाहत

खुशी की चाहत आपके लिए बुरी भी हो सकती हे, उसकी जगह क्या चाहें

डबलिन, खुशी जीवन के सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्यों में से एक है। महामारी के दौरान, यह गूगल पर सबसे अधिक खोजा जाने वाला शब्द बन गया। लेकिन यह जानना जरूरी है कि क्यों खुशी की तलाश आपके लिए खराब हो सकती है।

भाषा

शफीक पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments