नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) मंगलवार को शाम छह बजे तक भाषा की विभिन्न फाइल से जारी देश और दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:
वि35 रूस यूक्रेन सेना
रूस ने यूक्रेन में सैनिकों को भेजने की तैयारी की, पश्चिमी देशों की प्रतिबंध लगाने की चेतावनी
मॉस्को, रूस ने मंगलवार को नए विधेयक के साथ यूक्रेन के विद्रोही क्षेत्रों पर कब्जा जमाने की तैयारी कर ली, जिससे उसे वहां सैनिकों को तैनात करने की अनुमति मिल जाएगी। वहीं, पश्चिमी देशों ने यूक्रेन पर आक्रमण की आशंका के बीच मॉस्को के खिलाफ प्रतिबंधों की घोषणा की तैयारी कर ली है।
प्रादे99 महाराष्ट्र नीतीश राकांपा
नीतीश भाजपा से नाता तोड़ें तो राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार बन सकते हैं : राकांपा
मुंबई, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रवक्ता नवाब मलिक ने मंगलवार को कहा कि अगले राष्ट्रपति के लिए चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार पर फैसला विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा सामूहिक रूप से लिया जाएगा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर विचार किया जा सकता है, लेकिन केवल तब, जब उनकी पार्टी जनता दल(यूनाइटेड) भाजपा से नाता तोड़ ले।
चुनाव15 चुनाव उप्र मोदी
आतंकवादी संगठनों पर पाबंदी लगाने के खिलाफ थी सपा की पिछली सरकार : मोदी
बहराइच (उप्र), प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी (सपा) को एक बार फिर घेरते हुए मंगलवार को आरोप लगाया कि पिछली सपा सरकार आतंकवादी संगठनों पर पाबंदी लगाने के खिलाफ थी।
चुनाव9 चुनाव उप्र अखिलेश
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लोकतंत्र बचाने का चुनाव है: अखिलेश
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि राज्य में हो रहा विधानसभा चुनाव लोकतंत्र बचाने का चुनाव है।
चुनाव6 चुनाव उप्र मायावती
दलित विरोधी हैं भाजपा, सपा और कांग्रेस : मायावती
बहराइच (उत्तर प्रदेश), 22 फरवरी (भाषा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने भाजपा, सपा और कांग्रेस को दलितों और पिछड़ों की विरोधी करार देते हुए मंगलवार को दावा किया कि इन तीनों ही पार्टियों ने समाज के दबे-कुचले वर्गों के उत्थान के लिए कोई काम नहीं किया।
प्रादे90 राजस्थान अदालत आरएएस
राजस्थान उच्च न्यायालय ने आरएएस प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम रद्द किया
जयपुर, राजस्थान उच्च न्यायालय की एकल पीठ ने आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2021 के परिणाम को मंगलवार को रद्द कर दिया।
प्रादे97 तमिलनाडु निकाय चुनाव लीड गणना
तमिलनाडु नगर निकाय चुनाव: मतगणना जारी, द्रमुक सूपड़ा साफ करने की ओर बढ़ रही
चेन्नई, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) मंगलवार को तमिलनाडु नगर निकाय चुनाव की मतगणना के दौरान अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी का सूपड़ा साफ करने की ओर बढ़ रही है।
प्रादे62 उप्र शराब मौत
आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने से दो और लोगों की मौत, मृतकों की कुल संख्या पांच हुई
आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश), आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से दो और व्यक्तियों की मौत हो गई। इसके साथ ही घटना में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर पांच हो गई है, जबकि 46 लोगों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
दि21 न्यायालय लीड बोर्ड परीक्षाएं
10वीं, 12वीं कक्षाओं की ऑफलाइन बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की याचिका पर बुधवार को सुनवाई
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि वह 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए सीबीएसई और कई अन्य बोर्ड की ऑफलाइन बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की याचिका पर बुधवार को सुनवाई करेगा।
प्रादे85 कर्नाटक बजरंगदल दूसरीलीड हिरासत
कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के मामले में चार गिरफ्तार, 12 व्यक्ति हिरासत में लिए गए
शिवमोगा, कर्नाटक में शिवमोगा जिले में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्ष की हत्या के संबंध में पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है और 12 को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
प्रादे43 उत्तराखंड लीड दुर्घटना
वाहन के खड्ड में गिरने से 13 बारातियों की मौत, दो घायल
देहरादून, उत्तराखंड के चंपावत जिले में सुखीढांग-डांडामिनार मार्ग पर बुडम और ककनई के बीच सोमवार देर रात एक वाहन के अनियंत्रित होकर गहरे खड्ड में गिर जाने से उसमें सवार 13 बारातियों की मृत्यु हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गए।
दि15 न्यायालय परमबीर
न्यायालय ने महाराष्ट्र सरकार को पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के खिलाफ जांच रोकने का दिया निर्देश
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने महाराष्ट्र सरकार को राज्य के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के खिलाफ कदाचार एवं भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच ‘‘रोकने’’ का मंगलवार को निर्देश दिया।
अर्थ42 बार्कलेज-भारत वृद्धि
तीसरी तिमाही में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.6 प्रतिशत रहने का अनुमान: बार्कलेज
मुंबई, विदेशी ब्रोकरेज कंपनी बार्कलेज ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिये भारत की आर्थिक वृद्धि दर 10 प्रतिशत रहने के पहले के अनुमान को कम कर दिया है। उसने इसका कारण महामारी की तीसरी लहर को बताया है। उसने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 6.6 प्रतिशत रह सकती है।
खेल2 खेल शतरंज भारत
कार्लसन को हराने के बाद दो और बाजियां जीती प्रगाननंदा ने
चेन्नई, भारतीय किशोर आर प्रगाननंदा ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन को हराने के बाद एयरथिंग्स मास्टर्स ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 10वें और 12वें दौर में क्रमश: ग्रैंडमास्टर आंद्रे एस्पिेंको और अलेक्सांद्रा कोस्तानियुक को हराया।
खेल10 खेल महिला लीड भारत
न्यूजीलैंड का विजय अभियान जारी, चौथे वनडे में भारत को 63 रन से हराया
क्वीन्सटाउन, एमेलिया केर के आलराउंड प्रदर्शन से न्यूजीलैंड ने बारिश से प्रभावित चौथे महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां भारत को 63 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 4-0 से बढ़त बनाकर क्लीन स्वीप की तरफ कदम बढ़ाये।
द कन्वरसेशन से अनुबंध के तहत जारी खबरें:
वि34 रूस-यूक्रेन-रणनीति
पुतिन को अपनी यूक्रेन रणनीति पर इतना भरोसा क्यों है – उनके पास चीन में एक तुरुप का पत्ता है
पर्थ, बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक को अपने मानवाधिकार रिकॉर्ड की आलोचनाओं के बीच दुनिया को प्रभावित करने के चीन के प्रयासों के लिए ही याद नहीं रखा जाएगा, बल्कि इसलिए भी याद रखा जाएगा क्योंकि यह खेल रूस और पश्चिम के बीच रणनीतिक तनाव में शीत युद्ध की समाप्ति के बाद की सबसे नाटकीय वृद्धि की पृष्ठभूमि में आयोजित किए गए।
वि25 मजेदार तारीखें
दो का दिन मुबारक! दो हजार बरसों से 2/22/22 जैसी तारीखें क्यों लुभाती रही हैं
कोलंबिया, इस 22 फरवरी को, दुनिया एक अभूतपूर्व तारीख से दो चार होने जा रही है। यह तारीख है: 2/22/22 यानी साल 22 के दूसरे महीने की 22 तारीख और उसपर तुर्रा यह कि यह तथाकथित ‘‘दो का दिन’’ सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को पड़ रहा है।
वि21 वायरस-व्यवहार
कोविड: जब आत्म-अलगाव अनिवार्य नहीं होगा तो लोग कैसा व्यवहार करेंगे?
स्वानसी, ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ने घोषणा की है कि 24 फरवरी से इंग्लैंड में कोरोनोवायरस से संक्रमित होने पर आत्म-पृथक होने की कानूनी आवश्यकता समाप्त हो जाएगी।
भाषा
शफीक दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.