scorecardresearch
बुधवार, 30 अप्रैल, 2025
होमदेशतमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में आग से जान गंवाने वालों के परिजनों को PM राहत कोष से दिए जाएंगे 2-2 लाख

तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में आग से जान गंवाने वालों के परिजनों को PM राहत कोष से दिए जाएंगे 2-2 लाख

तमिलनाडु के विरुधुनगर में आग लगने के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से 2 लाख स्वीकृत किए गए हैं. गंभीर रूप से घायलों 50,000 दिया जाएगा.

Text Size:

विरुद्धनगर (तमिलनाडु): विरुद्धनगर जिले के सत्तूर में एक निजी आतिशबाजी कारखाने में शुक्रवार को हुए विस्फोट में छह श्रमिकों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.

तमिलनाडु के विरुधुनगर में आग लगने के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से 2 लाख स्वीकृत किए गए हैं. गंभीर रूप से घायलों 50,000 दिया जाएगा. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई है.

पुलिस ने कहा कि यह घटना उस समय हुई जब आतिशबाजी बनाने के लिए कुछ रसायनों को मिलाया जा रहा था.

अच्छानकुलम गांव स्थित कारखाने में लगी आग को बुझाने के लिए विभिन्न स्थानों से दस दमकल की गाड़ियों को रवाना किया गया है.

अग्निशमन सेवा कर्मियों के हवाले से शुरुआती खबर में विस्फोट में करीब 10 लोगों के घायल होने की बात कही गई है.

 

 

 

share & View comments