scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमदेशदिल्ली में मुस्लिम लड़के की हत्या में 1 नाबालिग सहित 6 गिरफ्तार, पुलिस बोली- कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं

दिल्ली में मुस्लिम लड़के की हत्या में 1 नाबालिग सहित 6 गिरफ्तार, पुलिस बोली- कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं

पुलिस का कहना है कि मामला 'चोरी के संदेह' का है. आरोपियों ने इसार अहमद को 'छिपे हुए' देखा और उससे पूछताछ की लेकिन वह जवाब नहीं दे सका क्योंकि वह 'मानसिक रूप से विक्षिप्त' था. हालांकि, इसार के पिता इससे इनकार करते हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने सुंदर नगरी मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है. बता दें कि मंगलवार को पूर्वोत्तर दिल्ली में एक मुस्लिम लड़के को खंभे से बांधकर पीट-पीटकर मार डाला गया था.

पीड़ित के पिता अब्दुल वाजिद ने कहा है कि उनके बेटे, 26 वर्षीय इसार अहमद को भीड़ ने इसलिए मार डाला क्योंकि उसने गणपति स्टाल से प्रसाद खाया था. हालांकि, पुलिस उपायुक्त (उत्तर पूर्वी दिल्ली) जॉय टिर्की ने दिप्रिंट को बताया कि मामले में कोई “सांप्रदायिक एंगल” नहीं है.

डीसीपी ने कहा, “उन्होंने उसे इधर-उधर छिपते हुए देखा और सोचा कि वह चोर है. फिर उन्होंने उसे एक खंभे से बांध दिया और उसकी पिटाई कर दी.”

गिरफ्तार किए गए छह लोगों में कमल शामिल है, जो डीजे चलाता है. इसके अलावा मनोज, जो एक दर्जी की दुकान चलाता है और कमल का भाई; यूनुस, जो कमल के साथ उसी डीजे में काम करता है, किशन, एक टेंट हाउस मजदूर; पप्पू, जो एक धागा फैक्ट्री में काम करता है और लकी, जो मोमो स्टॉल चलाता है. सूत्रों ने कहा कि इसमें एक नाबालिग भी है जिसकी उम्र 17 साल है.

यह पूछे जाने पर कि क्या इसार अहमद ने वास्तव में स्टॉल से कुछ खाया था या कुछ चुराया था, डीसीपी ने कहा कि मामला “चोरी के संदेह” का है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने कहा, “सभी आरोपियों ने खुलासा किया है कि मंगलवार सुबह लगभग 5 बजे, उन्होंने इसार को इलाके में छिपते हुए पकड़ा था. उन्हें लगा कि वह चोर है. उन्होंने उससे सवाल पूछना शुरू किया लेकिन मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के कारण वह ठीक से जवाब नहीं दे सका. फिर उन्होंने उसे बिजली के खंभे से बांध दिया और उसकी पिटाई की. आगे की जांच जारी है.”

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें हरे रंग की टी-शर्ट और जींस पहने इसार को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, इसार को पड़ोसी आमिर रिक्शे में घर वापस लाया था.

उनके परिवार ने उन्हें दोपहर करीब 3 बजे अपने घर के बाहर पड़ा हुआ पाया. शाम करीब सात बजे उसने दम तोड़ दिया.

इससे पहले, दिप्रिंट से बात करते हुए, इसार के पिता ने कहा कि उनका बेटा “मानसिक रूप से विक्षिप्त” नहीं था और उसे “प्रसाद” खाने के लिए पीटा गया था.

शव परीक्षण के दौरान, डॉक्टरों को इसार के पीठ, हाथ और पैर सहित पूरे शरीर पर कुंद बल की चोटें मिलीं. सूत्रों ने बताया कि मौत का कारण सदमा और रक्तस्राव है.

(संपादन: ऋषभ राज)

(इस ख़बर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: 1998 के बाद से अधिकांश लोकसभा चुनावों में BJP की महिला उम्मीदवारों ने पुरुषों से बेहतर प्रदर्शन किया है


 

share & View comments