पलवल, 23 मई (भाषा) हरियाणा के पलवल जिले में शुक्रवार को एक ईंट भट्टे पर छापेमारी के दौरान महिलाओं और बच्चों समेत उन 59 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया, जो कथित तौर पर बिना किसी कानूनी दस्तावेजों के वहां रह रहे थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि वे ईंट भट्टे पर मजदूरी कर रहे थे। इसने बताया कि उनके पास से कथित तौर पर फर्जी पहचान पत्र भी बरामद हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि उनके दस्तावेजों की जांच की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि इन्होंने भारत में कब और कैसे घुसपैठ की।
उटावड़ थाने के इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि खुफिया विभाग की सूचना पर छापेमारी कर ईंट भट्ठे से 59 कथित बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया गया।
कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान, उन्होंने कथित तौर पर खुलासा किया कि वे लगभग 10 साल पहले घुसपैठ कर बांग्लादेश से भारत आए थे। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों के नाम, पते और पहचान विवरण तैयार किए जाएंगे और उन्हें वापस बांग्लादेश भेज दिया जाएगा।
भाषा
देवेंद्र धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.