scorecardresearch
Sunday, 28 April, 2024
होमदेशमहंगाई, कृषि कानून, पेगासस के मुद्दे पर सड़क पर उतरे कांग्रेसी, दिग्विजय सिंह समेत 589 लोग हिरासत में लिए गए

महंगाई, कृषि कानून, पेगासस के मुद्दे पर सड़क पर उतरे कांग्रेसी, दिग्विजय सिंह समेत 589 लोग हिरासत में लिए गए

पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने जंतर-मंतर रोड से मार्च करना शुरू किया और उन्हें 6, रायसीना रोड के पास हिरासत में ले लिया गया, लेकिन उन्हें बाद में रिहा कर दिया गया.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्र के तीन कृषि कानूनों और पेगासस जासूसी कांड सहित विभिन्न मुद्दों के खिलाफ बृहस्पतिवार को भारतीय युवा कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह और राम्या हरिदास समेत 589 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया.

पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए व्यक्तियों में कांग्रेस के चार विधायक- राजस्थान के गणेश घोगरा, केरल के शफी परम्बिल, मध्य प्रदेश के विपिन वानखेड़े और भिलाई, छत्तीसगढ़ के देवेंद्र यादव शामिल हैं.

भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) के कार्यकर्ताओं ने महंगाई, बेरोजगारी, तीन ‘काले’ कृषि कानूनों और पेगासस जासूसी कांड के खिलाफ ‘संसद घेराव’ का आयोजन किया था.

उन्होंने भाजपा पर चर्चा से भागने और संसद में विधेयक पारित करने का आरोप लगाया.

पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने जंतर-मंतर रोड से मार्च करना शुरू किया और उन्हें 6, रायसीना रोड के पास हिरासत में ले लिया गया, लेकिन उन्हें बाद में रिहा कर दिया गया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

आईवाईसी अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा, ‘उन्होंने (पुलिस ने) हमें बताया कि आयोजक को कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई है.’

पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) दीपक यादव ने कहा, ‘भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान आज 28 महिलाओं, दो सांसदों और चार विधायकों सहित कुल 589 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया. आयोजक, आईवाईसी अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी को विरोध मार्च निकालने की कोई अनुमति नहीं दी गई थी.’

share & View comments