अमरावती, 31 जनवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस के 5879 नए मरीज मिले जिसके बाद कोविड महामारी के कुल मामले 22,76,370 हो गए। वहीं नौ और लोगों की संक्रमण से जान जाने के बाद मृतक संख्या 14,615 पहुंच गई।
एक सरकारी बुलेटिन में बताया गया है कि सोमवार की सुबह नौ बजे खत्म हुए 24 घंटों के दौरान 11,384 लोग संक्रामक रोग से उबरे जिसके बाद संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की तादाद घटकर 1,10,517 हो गई।
बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश में अब तक 21,51,238 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। प्रदेश में कल 10,310 मामले आए थे।
भाषा
नोमान मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.