scorecardresearch
Thursday, 19 September, 2024
होमदेशलद्दाख में कोविड के 58 व पुडुचेरी में 53 नए मामले

लद्दाख में कोविड के 58 व पुडुचेरी में 53 नए मामले

Text Size:

लेह / पुडुचेरी, 16 फरवरी (भाषा) केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोरोना वायरस के 58 नए मरीज मिले हैं, जबकि पुडुचेरी में 53 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

लेह में बुधवार को अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,594 हो गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 523 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जिनमें से 404 लेह में और 119 करगिल में हैं।

अधिकारियों के मुताबिक, प्रदेश में संक्रमण के कारण 227 लोगों की जान जा चुकी है। मंगलवार को कोविड के कारण किसी भी मरीज ने दम नहीं तोड़ा है। प्रदेश में अबतक 26,844 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

पुडुचेरी में में स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने एक विज्ञप्ति में बुधवार को बताया कि इस केंद्र शासित प्रदेश में बीते 24 घंटे 53 नए मरीजों के मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,65,416 हो गई है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 736 रह गई है और पिछले 24 घंटे में किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है, लिहाज़ा मृतक संख्या 1959 पर स्थिर है।

श्रीरामुलु के मुताबिक प्रदेश में 1,62,721 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

भाषा नोमान पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments