scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 58.43 प्रतिशत मतदान

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 58.43 प्रतिशत मतदान

Text Size:

(तस्वीर सहित)

मुंबई, 20 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बुधवार को कुल मिलाकर 58.43 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जहां सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है, जबकि महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रहा है।

निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि ये आंकड़े अस्थायी हैं। उन्होंने बताया कि 2019 के चुनाव में 61.74 प्रतिशत मतदान हुआ था। महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ और शाम 6 बजे समाप्त हुआ। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

परली और बीड जिले में कुछ स्थानों पर तोड़फोड़ की घटनाओं से मतदान प्रभावित हुआ और कुछ स्थानों पर प्रतिद्वंद्वी दलों के समर्थकों के बीच झड़प भी हुई।

नासिक जिले के नंदगांव विधानसभा क्षेत्र में शिवसेना उम्मीदवार सुहास कांडे और निर्दलीय उम्मीदवार समीर भुजबल के बीच झड़प हुई।

परली विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर तोड़फोड़ की गई और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के एक कार्यकर्ता पर हमला किया गया, जहां अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के मंत्री धनंजय मुंडे चुनाव मैदान में हैं।

इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी के एक स्थानीय नेता माधव जाधव पर परली शहर के बैंक कॉलोनी इलाके में हमला किया गया और हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। उन्होंने बताया कि इसके बाद निर्वाचन क्षेत्र के घाटनंदूर में एक मतदान केंद्र पर तोड़फोड़ की गई।

अधिकारी ने बताया कि घाटनंदूर में कुछ लोग मतदान केंद्र में घुसे, ईवीएम को जमीन पर फेंक दिया और फर्नीचर को नुकसान पहुंचाया।

बीड कलेक्टर अविनाश पाठक ने कहा कि प्रशासन ने ईवीएम को बदल दिया और मतदान फिर से शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि पहली ईवीएम के माध्यम से डाले गए मतों का डेटा उनकी नियंत्रण इकाइयों में सुरक्षित है और इसे मतगणना के दौरान शामिल किया जाएगा।

परली विधानसभा क्षेत्र से राकांपा (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवार राजेशाहब देशमुख ने दावा किया कि निर्वाचन क्षेत्र के धर्मपुरी में एक मतदान केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा खराब हो गया।

नासिक जिले में एक मतदान केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में तकनीकी खराबी आ गई, जिससे उन मतदाताओं को थोड़ी देर के लिए मतदान करने में देरी हुई, जिनकी उंगली पर अमिट स्याही का निशान पहले ही लगाया जा चुका था। यह घटना नंदगांव विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर हुई।

राज्य में बारामती विधानसभा सीट पर चुनावी मुकाबले पर लोगों की नजर है जहां राकांपा प्रमुख का मुकाबला उनके भतीजे युगेंद्र पवार से है।

नांदेड़ लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी मतदान हुआ, जहां कांग्रेस के रवींद्र चव्हाण और भाजपा के संतूकराव हंबार्डे के बीच सीधा मुकाबला था।

अगस्त में कांग्रेस सांसद वसंत चव्हाण के निधन के बाद नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव कराना आवश्यक हो गया था। रवींद्र चव्हाण उनके बेटे हैं।

अभिनेता शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार और रणबीर कपूर सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपना वोट डाला।

शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी और बेटी सुहाना के साथ वोट डालने पहुंचे। हत्या किए जाने की धमकियों का सामना कर रहे सलमान खान ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर ने भी मतदान किया। हेमा मालिनी ने बेटी ईशा देओल के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

उद्योगपति मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता, बेटे अनंत और आकाश तथा बहू श्लोका मेहता ने भी मतदान किया।

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भरोसा जताया कि महा विकास आघाडी राज्य में सरकार बनाएगी।

शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा, ‘‘महायुति के लिए माहौल अच्छा है। लोग हमारे विकास कार्यों से खुश हैं। लाडकी बहिन एक प्रभावी योजना है और महिलाओं ने बड़ी संख्या में मतदान किया।’’

बीड से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवार बालासाहेब शिंदे की मतदान केंद्र पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

विधानसभा चुनाव में 9.7 करोड़ पात्र मतदाताओं में सौ साल से अधिक उम्र के लोग भी शामिल थे। सौ साल की कांताबेन दानी बुधवार सुबह मुंबई के घाटकोपर इलाके में अपने प्रपौत्र सहित अपने परिवार के साथ मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पहुंचीं।

मतदाताओं ने मैदान में मौजूद 4,136 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला किया। महायुति गठबंधन में शामिल भाजपा 149 सीट पर, शिवसेना 81 सीट पर और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा 59 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे।

विपक्षी गठबंधन एमवीए में शामिल कांग्रेस ने 101 उम्मीदवार, शिवसेना (उबाठा) ने 95 और राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने 86 उम्मीदवार उतारे हैं।

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) समेत छोटे दल भी चुनाव मैदान में हैं। राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में बसपा ने 237 उम्मीदवार और एआईएमआईएम ने 17 उम्मीदवार उतारे हैं।

महायुति में भाजपा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल है। महायुति को उम्मीद है कि महिलाओं के लिए माझी लाडकी बहिन जैसी उसकी लोकप्रिय योजनाओं से उसे राज्य की सत्ता बरकरार रखने में मदद मिलेगी।

कांग्रेस, शिवसेना (उबाठा) और राकांपा (शरदचंद्र पवार) से मिलकर बनी एमवीए ने जाति आधारित जनगणना, सामाजिक न्याय और संविधान की रक्षा जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया।

वर्ष 2019 के राज्य विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार उम्मीदवारों की संख्या में 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस साल 4,136 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा, जबकि 2019 के चुनाव में 3,239 उम्मीदवार थे।

इन उम्मीदवारों में 2,086 निर्दलीय हैं। 150 से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में बागी मैदान में हैं। महाराष्ट्र में इस बार 1,00,186 मतदान केंद्र बनाए गए, जबकि 2019 के विधानसभा चुनाव में 96,654 मतदान केंद्र थे।

भाषा अमित नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments