scorecardresearch
Thursday, 11 September, 2025
होमदेशहिमाचल में 577 सड़कें बंद

हिमाचल में 577 सड़कें बंद

Text Size:

शिमला, 11 सितंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश में हाल में हुई बारिश से हुए नुकसान के कारण तीन राष्ट्रीय राजमार्गों सहित लगभग 577 सड़कें वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दी गई हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

इस बीच, मौसम विभाग ने इस सप्ताह के अंत में राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

राष्ट्रीय राजमार्गों में अटारी-लेह मार्ग (एनएच 3), औट-सैंज मार्ग (एनएच 305) और अमृतसर-भोटा मार्ग (एनएच 503ए) खराब मौसम के कारण बंद रहे।

इन 577 सड़कों में से सबसे अधिक 213 सड़कें कुल्लू में अवरुद्ध हैं, जबकि 154 सड़कें मंडी जिले में बंद हैं।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, हाल में आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण राज्य में बिजली के लगभग 812 ट्रांसफार्मर और 369 जलापूर्ति योजनाएं बाधित हुई हैं।

राज्य में 20 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से बारिश से संबंधित घटनाओं और सड़क दुर्घटनाओं में कुल 380 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य को अब तक 4,306 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

एसईओसी के अनुसार, 380 मौतों में से 48 भूस्खलन, 17 बादल फटने, 11 बाढ़ और 165 मौतें सड़क दुर्घटनाओं में हुईं। इसके अलावा, 40 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं।

इस बीच, राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। बुधवार शाम से मुरारी देवी में 63 मिमी, भरेरी में 62.8 मिमी, स्लैपर में 54.4 मिमी, नैना देवी में 42.6 मिमी, बग्गी में 36.5 मिमी, कांगड़ा में 36 मिमी, पालमपुर में 36 मिमी, सुंदरनगर में 33.9 मिमी, मंडी में 27 मिमी और गोहर में 25 मिमी बारिश हुई।

भाषा नोमान नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments