scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशदिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,760 नये मामले सामने आये

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,760 नये मामले सामने आये

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,760 नये मामले सामने आये और महामारी से 30 और मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर गिरकर 11.79 प्रतिशत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गये आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, राजधानी में पिछले दिन 48,488 नमूनों की कोविड जांच की गई, जबकि शनिवार को 69,022 जांच की गई थी।

दिल्ली में 13 जनवरी को एक दिन में सर्वाधिक 28,867 मामले दर्ज किये गये थे और इसके बाद मामलों में कमी आ रही है।

शहर में रविवार को 9,197 मामले दर्ज किये गये थे और संक्रमण से 34 लोगों की मौत हुई थी और संक्रमण दर 13.32 प्रतशित रही थी।

जनवरी में राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कोविड से 543 लोगों की मौत हो चुकी है।

भाषा

देवेंद्र दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments