कोहिमा, 12 फरवरी (भाषा)नगालैंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 56 नये मामले सामने आये, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 35713 हो गयी है जो कल की अपेक्षा 21 अधिक है । स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में महामारी से किसी की मौत नहीं हुयी है और मरने वालों की संख्या 750 पर स्थिर है ।
उन्होंने बताया कि राज्य में उपचराधीन मामलों की संख्या अब 503 हो गई है ।
अधिकारी ने बताया कि नगालैंड में अब तक 32450 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 1470 मरीज दूसरे राज्यों में चले गये हैं। भाषा रंजन रंजन उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.