scorecardresearch
Tuesday, 12 November, 2024
होमदेशतेलंगाना के विकाराबाद जिले में अधिकारियों पर हमला करने को लेकर 55 लोग हिरासत में

तेलंगाना के विकाराबाद जिले में अधिकारियों पर हमला करने को लेकर 55 लोग हिरासत में

Text Size:

हैदराबाद, 12 नवंबर (भाषा) तेलंगाना में विकाराबाद जिले के एक गांव में दवा कंपनियों की प्रस्तावित इकाइयों के वास्ते जमीन अधिग्रहण के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान अधिकारियों पर कथित रूप से हमला करने को लेकर 55 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि सोमवार को दुद्याला मंडल के लागाचर्ला गांव में कुछ ग्रामीणों द्वारा कथित तौर पर हमला करने से तीन अधिकारी – एक अतिरिक्त जिलाधिकारी, कोडंगल क्षेत्र विकास प्राधिकरण (केडीए) के अध्यक्ष और डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारी घायल हो गए।

तेलंगाना औद्योगिक अवसंरचना निगम (टीजीआईआईसी) द्वारा गांव के बाहर एक सार्वजनिक सुनवाई आयोजित करने का प्रस्ताव रखा गया था लेकिन इसी बीच भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की युवा शाखा के एक नेता ने जिलाधिकारी प्रतीक जैन से संपर्क किया और उनसे यह कहते हुए गांव में आने का अनुरोध किया कि किसान अपनी राय देंगे।

पुलिस ने बताया कि यह अनुरोध स्वीकार करते हुए जिलाधिकारी किसानों की राय सुनने के लिए अन्य अधिकारियों के साथ गांव में गये जहां उनका सामना एक भीड़ से हुआ।

प्रदर्शनकारियों ने जैन एवं जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों के वाहनों पर पथराव किया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ इस घटना के सिलसिले में मंगलवार को 55 लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस यह जांच कर रही है कि उनमें से कितने लोग हमले में शामिल थे।’’

उन्होंने कहा कि बीआरएस की युवा शाखा के जिस नेता ने लोगों को इस ‘पूर्व-नियोजित हमले के लिए कथित रूप से उकसाया था, वह फरार है।

पुलिस के अनुसार, इस घटना के सिलसिले में तीन प्राथमिकियां दर्ज की गयी हैं तथा दुद्याला मंडल में इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित कर दी गयी हैं।

उसने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है तथा अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। मामले की जांच जारी है।

भाषा

राजकुमार मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments