scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअंडमान और निकोबार में कोविड-19 के 53 नये मामले

अंडमान और निकोबार में कोविड-19 के 53 नये मामले

Text Size:

पोर्ट ब्लेयर, 30 जनवरी (भाषा) अंडमान और निकोबार में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 53 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,743 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक केंद्र शासित प्रदेश में अब कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 449 है। बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 79 मरीज ठीक भी हुए हैं। अब तक कुल 9,165 लोग इस जानलेवा संक्रमण से उबर चुके हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में इस महामारी से किसी की मौत न होने के कारण मृतकों की संख्या 129 पर बनी हुई है।

इससे पहले केंद्र शासित प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 66 नये मामले सामने आए थे जबकि 95 मरीज संक्रमण मुक्त हुए थे। प्रशासन ने अभी तक कोविड-19 के लिए 6,83,852 नमूनों की जांच की है और संक्रमण दर 1.42 प्रतिशत है।

अधिकारी ने बताया कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 3,04,248 लाभार्थियों ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली है और इनमें से 2,99,739 लोग टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं।

भाषा रवि कांत अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments