scorecardresearch
Saturday, 9 August, 2025
होमदेशउचित मूल्य दुकानों के लिए 505 आवंटन सलाहकार समितियां गठित: राजस्थान के मंत्री

उचित मूल्य दुकानों के लिए 505 आवंटन सलाहकार समितियां गठित: राजस्थान के मंत्री

Text Size:

जयपुर, 11 मार्च (भाषा) राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि राज्य में उचित मूल्य की दुकानों के आवंटन के लिए 406 गांव तथा तहसील स्तरीय और 99 नगर पालिका स्तरीय आवंटन सलाहकार समितियों का गठन किया गया है।

उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि जयपुर जिले में नयी आवंटन सलाहकार समितियों का गठन जल्द ही किया जायेगा।

मंत्री प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक अमीन कागजी द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत चयनित 500 राशन कार्ड अथवा दो हजार इकाई पर उचित मूल्य की नयी दुकान खोले जाने के मापदंड निर्धारित है।

मंत्री ने कहा कि उचित मूल्य दुकान आवंटन सलाहकार समिति के गठन के बाद ही किशनपोल में रिक्त उचित मूल्य दुकानों का यथाशीघ्र आवंटन किया जायेगा।

भाषा पृथ्वी खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments