पुडुचेरी 31 जनवरी (भाषा) पुडुचेरी में सोमवार को कोविड-19 के 504 नए मामले सामने आए जिससे केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,61,251 हो गई।
स्वास्थ्य निदेशक जी श्रीरामुलु ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सोमवार को सुबह 10 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटों में 1,682 नमूनों की जांच के बाद 504 नए मामलों की पहचान की गई।
उन्होंने कहा कि 82 वर्षीय एक महिला सहित तीन और लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया, जिससे पुडुचेरी में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,931 हो गई।
निदेशक ने कहा कि पुडुचेरी में 9,700 मरीज उपचाराधीन हैं। इनमें से 161 मरीज विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं और शेष 9,539 मरीज घर पर पृथकवास में हैं। श्रीरामुलु ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 1,828 मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जिससे अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 1,49,620 हो गई है।
विभाग ने अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 15,33,829 खुराकें लोगों को दी हैं, जिसमें 9,21,142 पहली खुराक, 6,05,237 दूसरी खुराक और 7,450 बूस्टर खुराक शामिल हैं।
भाषा अमित मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.